×

T20 World Cup 2024: युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किया क्वालीफाई, यहाँ जानिए अगले साल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 20 टीमों के नाम

Uganda T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका में चल रहे अफ्रीका क्वालीफायर राउंड के बाद T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 20वीं प्रतिभागी टीम प्राप्त हो चुकी है, इसका नाम युगांडा है

Sachin Hari Legha
Published on: 30 Nov 2023 4:28 PM IST
T20 World Cup 2024
X

T20 World Cup 2024 (photo. Social Media)

Uganda T20 World Cup 2024: आईसीसी का अगला टूर्नामेंट 2024 में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के रूप में आयोजित होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका कर रहे हैं। टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें एक दूसरे की प्रतिभागी होने वाली है। जिनमें से युगांडा (Uganda) के रूप में 20वीं टीम का नाम हाल ही में लिखा गया है। इससे पहले 19 टीमों ने टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया था।

युगांडा ने किया वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई

आपको बताते चलें कि साउथ अफ्रीका में चल रहे अफ्रीका क्वालीफायर राउंड के बाद T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 20वीं प्रतिभागी टीम प्राप्त हो चुकी है, इसका नाम युगांडा है। युगांडा से पहले अफ्रीका क्वालीफायर में नामीबिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था और अब युगांडा ने जिंबॉब्वे को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई है।

क्वालीफायर मुकाबलों में युगांडा ने सबसे पहले तंजानिया को 8 विकेट से हराया था। इस प्रतियोगिता में युगांडा ने नाइजीरिया को भी 33 रनों से करारी हार दी। उसके बाद इस टीम ने रवांडा पर भी 09 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की। इन्हीं तमाम जीत के साथ ही टीम अब T20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए वेस्टइंडीज जाने को तैयार है। नामीबिया और युगांडा की क्रिकेट टीमें बेहतरीन लय में दिखाई दे रही हैं और वर्ल्ड कप में इनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद भी है।

T20 वर्ल्ड कप के लिए नामित हुई यह 20 टीमें

गौरतलाप है कि वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित हो रहे T20 वर्ल्ड कप के दौरान कुल 20 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाली है। इस दौरान एशिया की सबसे ज्यादा 7 टीमें इन वर्ल्ड कप में लोहा लेने वाली हैं, टूर्नामेंट में भाग ले रही 20 टीमों के नाम क्रमश:- वेस्ट इंडीज, संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया, युगांडा।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story