×

Umran Malik SRH: उमरान मलिक ने फेंकी IPL 2022 की सबसे तेज गेंद, जानें क्या बनाए रिकॉर्ड

Umran Malik SRH: मैच के पहली पारी में 154 kmph की रफ्तार से गेंद फेंक के उमरान मलिक ने महफिल लूट ली, जो गेंद इस सीजन की सबसे तेज गेंद थीं, इस से पहले यह रिकॉर्ड लॉकी फर्ग्यूसन 153.9 kmph के नाम था।

Prashant Dixit
Written By Prashant Dixit
Published on: 2 May 2022 10:02 AM IST
IPL 2022 CSK vs SRH Umran Malik
X

IPL 2022 CSK vs SRH Umran Malik (image-social media) 

IPL 2022 CSK vs SRH Umran Malik: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार को खेलें गए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया, जिस मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 202 रन बनाए, जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच की टीम ने 20 ओवर में 6 विकट खोकर 189 रन बनाए और मैच को 13 रन से हार गई। पर मैच के पहली पारी में 154 kmph की रफ्तार से गेंद फेंक के उमरान मलिक ने महफिल लूट ली, जो गेंद इस सीजन की सबसे तेज गेंद थीं, इस से पहले यह रिकॉर्ड लॉकी फर्ग्यूसन 153.9 kmph के नाम था। हर मैच की तरह ही इस मैच में भी उमरान ने सबसे तेज़ गेंद डाली है।

उमरान मलिक के नाम रिकॉर्ड

हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने कल के सीएसके vs एसआरएच मैच में एक बार फिर से सबसे तेज़ रफ़्तार से गेंद फेंक मैच में सबसे तेज़ गेंद फेकने का सम्मान जीता है, लगातार 9 बार उमरान को यह अवार्ड मिल चुका है। यह गेंद उमरान ने 154 kmph की रफ्तार से फेंकी यह गेंद इस सीजन की सबसे तेज गेंद भी थीं, अभी तक यह रिकॉर्ड इस सीजन लॉकी फर्ग्यूसन 153.9 kmph के नाम था। आपको बता दें, इस मैच के दौरान उमरान ने एक बार नहीं बल्कि दो बार अपनी गेंद को 154 kph की रफ्तार से गेंद फेंका, एक बार उमरान ने ऋतुराज के खिलाफ, तो दूसरी बार गेंद इतनी ही रफ्तार के साथ धोनी के सामने भी थी।



अगर इस सीजन की पांच सबसे तेज गेंद की बात की जाए, तो उनमें चार गेंद उमरान मलिक की है। इस सीजन की पांच सबसे तेज गेंद इस प्रकार है - पहली गेंद उमरान मलिक 154 kmph, दूसरी गेंद लॉकी फर्ग्यूसन 153.9 kmph, तीसरी गेंद उमरान मलिक 153.3 kmph, चौथी गेंद उमरान मलिक 153.1 kmph, पांचवी गेंद 152.9 kmph की रफ्तार से गेंद फेकी गई है। अभी तक हैदराबाद की टीम ने 9 मैच खेलें है, जिन सभी मैच में उमरान मलिक ने ही सबसे तेज़ गेंद डाल 1 लाख रूपये की सम्मान राशि जीती है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story