TRENDING TAGS :
Under-19 Asia Cup 2021: भारत ने 6वीं बार जीता एशिया कप, टीम इंडिया के इन युवा खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
Under-19 Asia Cup 2021: भारत के सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह ने एशिया कप 2021 में बेहतरीन बल्लेबाजी की। हरनूर सिंह ने एशिया कप के 5 मैचों में मैच खेले हैं।
Under-19 Asia Cup 2021 Team India: अंडर 19 एशिया कप 2021 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया हैं। अंडर 19 टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 लीग मैच मैचों में दो मैचों को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। जिसके बाद सेमीफाइनल मैच में भारत ने बंग्लादेश को हराकर फाइनल मैच में (under 19 asia cup final ind vs sl highlights) श्रीलंका को 9 विकेटों से हराकर 6वीं बार अंडर 19 एशिया कप को जीता। चलिए जानते हैं भारत के लिए किन खिलाड़ियों ने एशिया कप टूर्नांमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया...
हरनूर सिंह ने भारत के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
भारत के सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह (Harnoor Singh) ने एशिया कप 2021 में बेहतरीन बल्लेबाजी की। हरनूर सिंह ने एशिया कप के 5 मैचों में मैच खेले हैं। इन 5 मैचों में हरनूर सिंह ने 50.20 की औसत से 251 रन बनाए हैं। इस दौरान हरनूर सिंह ने एक शतक और अर्धशतकीय पारी खेली हैं। हरनूर सिंह एशिया कप 2021 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। जिन्होंने एशिया कप 2021 में सबसे अधिक रन बनाए हैं।
कप्तान यश धुल्लि भारत के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे
भारत के कप्तान यश धुल्लि ने पांच मैचों खेले हैं। यश धुल्लि ने पांच मैचों की चार पारियों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 28.75 की औसत से 115 रन बनाए हैं। इस दौरान कप्तान यश धुल्लि ने एक अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान यश धुल्लि का एशिया कप 2021 में 63 रनों की सर्वाधिक पारी खेली।
विक्की ओस्तवाल ने एशिया कप में दिखाया शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम के बेहतरीन युवा गेंदबाज विक्की ओस्तवाल ने एशिया कप 2021 में बेहतरीन फॉर्म दिखाया गया है। विक्की ओस्तवाल ने एशिया कप के सभी पांच मुकाबले खेले हैं। विक्की ओस्तवाल ने पांच मैचों में 8 विकेट लिए हैं। विक्की ओस्तवाल ने फाइनल मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। विक्की ओस्तवाल ने 8 ओवर में 1.40 की बेहतरीन इकोनॉमी से 11 रन देकर तीन श्रीलंका के बल्लेबाजों को आउट किया। विक्की ओस्तवाल ने इन आठ ओवरों में तीन ओवर में मेडन डाले हैं।
भारतीय टीम के एक और तेज गेंदबाज रवि बावा ने एशिया कप ने चार मुकाबले खेले हैं। जिसमें रवि ने 8 बल्लेबाजों को आउट किया है। रवि ने एशिया कप 2021 के फाइनल मैच में सात ओवर में 23 रन देकर एक विकेट चटकाया।