TRENDING TAGS :
यूएस ओपेन के पहले दिन की सनसनी बने एडमंड, 10वीं रैंक के गैस्केट को हराया
ब्रिटिश टेनिस स्टार केली एडमंड ने फ्रांस के रिचर्ड गैस्केट को हरा कर सनसनी फैला दी। मीडोज ग्राउंड पर हुए मुकाबले में 84 वें रैंक के एडमंड ने 10 वें रैंक के रिचर्ड गैस्केट को 6-2 6-2 6-3 से हरा दिया। गैस्केट 2013 के यूएस ओपेन सेमिफाइनलिस्ट रह चुके हैं।
न्यूयॉर्क: युनाइटेड स्टेट्स ओपेन टेनिस चैंपियनशिप के पहले दिन की सनसनी ब्रिटिश खिलाड़ी केली एडमंड रहे। उन्होंने पूर्व सेमिफाइनलिस्ट रिचर्ड गैस्केट को हरा दिया। प्रतियोगिता में विश्व के पहले पायदान के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने भी जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया।
सनसनीखेज शुरुआत
-यूएस ओपेन के पहले दिन ब्रिटिश टेनिस स्टार केली एडमंड ने फ्रांस के रिचर्ड गैस्केट को हरा कर सनसनी फैला दी।
-मीडोज ग्राउंड पर हुए मुकाबले में 84 वें रैंक के एडमंड ने 10 वें रैंक के रिचर्ड गैस्केट को 6-2 6-2 6-3 से हरा दिया।
-गैस्केट 2013 के यूएस ओपेन सेमिफाइनलिस्ट रह चुके हैं।
-एक घंटा 41 मिनट के मुकाबले में जीत के बाद एडमंड ने कहा कि मैं आज अपनी अपेक्षा से बेहतर खेला।
-2013 के यूएस ओपेन सेमिफाइनलिस्ट को हराने के बाद एडमंड ने कहा कि वह यह नहीं सोचते कि किस के खिलाफ खेल रहे हैं।
-महिला सिंगल्स के एक मुकाबले में भी 13वीं रैंक की ब्रिटिश खिलाड़ी जोहाना कोन्टा ने अमेरिकी स्टार मटेक सैन्ड्स को सीधे सेटों में 6-3 6-3 से पराजित कर दिया।
-कोन्टा पिछले वर्ष यूएस ओपेन में 97 वें पायदान पर थीं जो ऊपर चढ़ कर अब 14वें रैंक पर आ गई हैं।
-न्यू ग्रैन्ड स्टैंड कोर्ट पर कोन्टा और सैन्ड्स के बीच 81 मिनट तक मुकाबला हुआ।
टॉप सीड्स के अभियान
-विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भी पोलैंड के जर्जी जानोविच को हरा कर अपना अभियान शुरू किया।
-जोकोविक ने जर्जी को 6-3 5-7 6-2 6-1 से हराया।
-5 वीं रैंक के स्पेन के राफेल नडाल ने उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्टोमिन को 6-1 6-4 6-2. से हरा कर सहज शुरुआत की।
-पिछले साल भर से चोटों से जूझते रहे नडाल विंबलडन और फ्रेंच ओपन में शामिल नहीं हो सके थे।