TRENDING TAGS :
फुटबाल स्टार क्लिंट ने फुटबॉल को कह दिया अलविदा
न्यूयॉर्कः अमेरिका के स्टार फुटबाल खिलाड़ी क्लिंट डिम्पसे ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल जगत से संन्यास की घोषणा कर दी है। क्लिंट ने अपने करियर में अमेरिका की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के खिलाड़ी रहने के दौरान कुल 57 गोल किए हैं।
फुटबाल खिलाड़ी क्लिंट मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) के सीएटल साउंडर्स क्लब के लिए 2013 से 2018 तक मैच खेले।
यह भी पढ़ें .....Thailand : गुफा में फंसे 12 फुटबाल खिलाड़ी और कोच जिंदा मिले
स्टार फुटबालर क्लिंट ने कहा, "काफी सोच विचार के बाद मेरे परिवार और मैंने संन्यास का फैसला लिया है। क्लिंट के मुताविक यह मेरे लिए इस खेल से हटने का सही समय है। मैं अपनी टीम के साथ खिलाड़ियों, कोचों और स्टॉफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे करियर के दौरान मेरे साथ काम किया है।"
यह भी पढ़ें .....डिएगो माराडोना विश्व के महानतम फुटबाल खिलाड़ी : रोनाल्डो
अपने करियर में क्लिंट ने अमेरिका की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान की भूमिका भी निभाई। उन्होंने कुल 141 मैच खेले हैं। वह अपनी टीम के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं।