×

उसैन बोल्ट की नई सनसनी, रियो में स्टूडेंट के साथ बेड पर आए नजर

By
Published on: 22 Aug 2016 2:03 PM IST
उसैन बोल्ट की नई सनसनी, रियो में स्टूडेंट के साथ बेड पर आए नजर
X

रियो डी जेनेरियो: स्प्रिंट सनसनी उसैन बोल्ट ने एक बार फिर सनसनी फैला दी है। लेकिन इस बार कारण दूसरा है। ट्रिपल-ट्रिपल जीतने वाले जमैका के स्प्रिंटर उसैन बोल्ट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो एक स्टूडेंट के साथ बेड पर आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं।

usain_bolt_riyo जेडी ड्यूरेट के साथ उसैन बोल्ट

रियो की रहने वाली जेडी ड्यूरेट नाम की 20 वर्षीय स्टूडेंट ने ये फोटोज वॉट्सऐप पर शेयर की हैं। ये फोटोज जब ब्राजील की कई वेबसाइट्स पर अपलोड की गईं तो बोल्ट के बर्थडे पर एक नई बहस शुरू हो गई। बता दें, बोल्ट की एक गर्लफ्रेंड है जिन्हें वो लंबे समय से डेट कर रहे हैं। इससे पहले उसैन बोल्ट रियो में ही देर रात तक क्लब में मस्ती करते नजर आए थे।

usain_bolt_riyo देर रात तक क्लब में डांस करते रहे उसैन बोल्ट

एक लोकल न्यूज पेपर से बात करते हुए ड्यूरेट ने कहा कि उसे यह महसूस नहीं हुआ कि वो एक फेमस एथलीट के साथ है। उसने रात को हुई अपनी मुलाकात को नॉर्मल बताया है।

जेडी ड्यूरेट ने वॉट्सऐप पर शेयर की फोटोज जेडी ड्यूरेट ने वॉट्सऐप पर शेयर की फोटोज

नौ गोल्ड जीतकर ओलंपिक को कहा अलविदा

तीन ओलंपिक में नौ गोल्ड जीतकर असैन बोल्ट ने अब ओलंपिक को अलविदा कह दिया है। वो दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले इंसान हैं। उसैन बोल्ट के दुनिया में करोड़ो फैन हैं।

बोल्ट की गर्लफ्रेंड कसी बेनेट बोल्ट की गर्लफ्रेंड कसी बेनेट



Next Story