×

Varun Chakravarthy को क्यों मिली थी धमकी, खिलाड़ी ने किया खुद खुलासा

Varun Chakravarthy: भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती अपने शानदार गेंदबाजी के कारण जाने जाते हैं।

Anupma Raj
Published on: 16 March 2025 1:09 PM IST
Varun Chakravarthy को क्यों मिली थी धमकी, खिलाड़ी ने किया खुद खुलासा
X

Varun Chakrabarty (Credit: Social Media)

Varun Chakravarthy: भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती अपने शानदार गेंदबाजी के कारण जाने जाते हैं। हाल ही में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का प्रदर्शन किया और भारत को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अब एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती सुर्खियों में हैं। वजह है उनका स्टेटमेंट। दरअसल वरुण चक्रवर्ती ने खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें धमकियां मिली थी।

Varun Chakravarty को मिली थी धमकी

वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में उन दिनों को याद किया जब उन्‍हें धमकियां मिली थी और कहा गया था कि भारत वापस नहीं आना है तुमको। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती ने दमदार वापसी की और भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्‍यादा विकेट भी चटकाए।


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन कर भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने टूर्नामेंट में 9 विकेट चटकाए और भारत को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई। लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही के अपने खराब समय को याद किया।

वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि, यूएई में हुए साल 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें काफी आलोचना सहनी पड़ी थी। वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि, उन्‍हें टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद धमकियां मिली थी और लोगों ने उन्‍हें भारत नहीं आने के लिए कहा था। मिस्‍ट्री स्पिनर ने एक यूट्यूब शो पर बताया कि, जब वो एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे तब लोगों ने बाइक से उनका पीछा किया था।

वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि, टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 वाला समय मेरे लिए बहुत ही कठिन था। मैं डिप्रेशन में था क्‍योंकि मुझे लगा कि काफी बढ़-चढ़कर मेरा वर्ल्‍ड कप के लिए चयन हुआ है और मैं अपने प्रदर्शन से न्‍याय नहीं कर पाया हूं। मुझे एक भी विकेट नहीं लेने का काफी मलाल है। इसके बाद तीन साल तक मेरा सेलेक्‍शन टीम में नहीं हुआ। तो मुझे लगने लगा कि, मेरे डेब्‍यू से ज्‍यादा कठिन राह राष्‍ट्रीय टीम में वापसी करना हो गया है। साल 2021 के बाद से मैंने अपने आप में काफी बदलाव किए।

मैंने अपना रोज का रूटीन भी बदला। पहले मैं एक सत्र में 50 गेंदों का अभ्‍यास ही करता था। मैंने अब इसे दोगुना कर दिया। बिना ये जाने कि चयनकर्ता दोबारा मुझे टीम में बुलाएंगे भी या नहीं। वो मेरे लिए काफी मुश्किल समय था। तीसरे साल के बाद मुझे लगा कि अब सब कुछ खत्‍म हो गया है। हमने तब आईपीएल जीता और मुझे फोन आया। इसके बाद से मैं काफी खुश रहने लगा था।

वरुण चक्रवर्ती ने खुलासा करते हुए कहा कि, मैंने लगी दिक्‍कतें झेली हैं और जानता हूं कि आलोचना कितनी बुरी भी हो सकती हैं। टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद मुझे काफी धमकियां मिली थी। लोगों ने कहा कि, भारत वापस नहीं आना है तुम्हें। आने की कोशिश की तो हम ऐसा होने भी नहीं देंगे। लोगों ने मेरा घर लौटते समय पीछा भी किया। मुझे कई बार छुपना भी पड़ा। ऐसा भी होता है। मैं समझ सकता हूं कि फैंस कितने भावुक होते हैं। मगर जब मैं उन चीजों पर ध्‍यान देता हूं और अब जो तारीफ मिल रही है, उससे बहुत बड़ी खुशी हुई।'

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story