TRENDING TAGS :
Venkatesh Iyer का फूटा आलोचकों पर गुस्सा, ज्यादा पैसे मिलने पर कह दी बड़ी बात
Venkatesh Iyer:वेंकटेश अय्यर ने अपने प्रदर्शन पर चुप्पी तोड़ी है। वेंकटेश अय्यर ने कहा कि, सबसे महंगा खिलाड़ी होने का मतलब ये नहीं कि,हर मैच में रन बनाने होंगे।
Venkatesh Iyer (Credit: Social Media)
Venkatesh Iyer On His Batting: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। वेंकटेश अय्यर को KKR ने 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था और अपनी टीम में शामिल किया लेकिन वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन अब तक आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं रहा है। जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। अब इसपर वेंकटेश अय्यर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और गुस्से जाहिर किया है।
वेंकटेश अय्यर का फूटा आलोचकों पर गुस्सा (Venkatesh Iyer Statement On Batting):
कोलकाता नाइट राइडर्स के उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वेंकटेश अय्यर ने इस मैच में शानदार परफॉर्म करते हुए अपनी फॉर्म में वापसी भी कर ली।
वेंकटेश अय्यर को KKR ने 23.75 करोड़ रुपए के प्राइस टैग में खरीदा लेकिन उनका बल्ला कुछ मैचों में नहीं चला। वेंकटेश अय्यर आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी राशि पाने वाले खिलाड़ी हैं। ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए और श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ रुपए मिले।
हालांकि इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद भी वेंकटेश अय्यर का बल्ला कुछ मैचों में नहीं चला था। लेकिन KKR के पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली। इस पारी खेलने के बाद वेंकटेश अय्यर ने आलोचना का मुंह बंद कर दिया है।
इस मैच के बाद वेंकटेश अय्यर ने अपने प्रदर्शन पर चुप्पी तोड़ी है। वेंकटेश अय्यर ने कहा कि, दबाव तो थोड़ा है, आप लोग बहुत बात करते हो, लेकिन सबसे महंगा खिलाड़ी होने का मतलब ये तो बिल्कुल भी नहीं है कि, मुझे हर मैच में रन बनाने होंगे।
ये इस बारे में है कि, मैं टीम के लिए कैसे मैच जिता रहा हूं और मैं क्या प्रभाव डाल रहा हूं। दबाव पैसे या रनों का नहीं होता है, बल्कि टीम की जीत का है। वेंकटेश अय्यर ने आगे कहा कि, मैं ये नहीं देखता कि कौन गेंदबाजी कर रहा है। मेरा ध्यान हमेशा फील्ड प्लेसमेंट को देखते हुए इस बात पर रहता है कि क्या गेंदबाजी की जा रही है।