TRENDING TAGS :
Vinesh Phogat Birthday: खेल संघों की राजनीति से डूबता एक टॉप रेसलर का करियर
Vinesh Phogat Birthday: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट का आज जन्मदिन है। लेकिन टोक्यो ओलंपिक में भाग लेकर लौटी इस रेसलर को आज कोई याद नहीं कर रहा।
Vinesh Phogat Birthday: विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का आज जन्मदिन है। लेकिन टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भाग लेकर लौटी इस रेसलर को कोई याद नहीं कर रहा, क्योंकि इनके करियर पर खेल संघों की राजनीति (Khel Sanghon Ki Rajniti) से दाग लग चुका है। खेल संघ (Sports Federations) के इगो को संतुष्ट न कर पाने की कीमत इस रेसलर को चुकानी पड़ रही है और हकीकत ये है कि शायद देश इस रेसलर को अब कभी कुश्ती लड़ते न देख पाए। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इनका मनोबल बढ़ाने का सराहनीय प्रयास किया, लेकिन राजनीतिक दांव पेंच अब इस रेसलर का करियर (Wrestler Ka Career) बर्बादी की ओर ले जा रहे हैं, जिसमें उलझकर ये रेसलर मानसिक रूप से टूट चुकी है।
विनेश फोगाट पर टोक्यो ओलंपिक (Vinesh Phogat Olympics) में अनुशासनहीनता का आरोप (Allegation of Indiscipline) लगा है जिसके चलते उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि वह माफी मांग चुकी हैं, लेकिन इससे खेल अधिकारियों का इगो संतुष्ट नहीं हुआ है। वह विनेश को अन्य रेसलरों के लिए नजीर बनाना चाह रहे हैं।
विनेश फोगट का जीवन परिचय (Vinesh Phogat Ka Jivan Parichay)
विनेश फोगट का जन्म 25 अगस्त 1994 को हुआ था। वह राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों दोनों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान (Vinesh Phogat Gold Medals) रही हैं। फोगट 2019 में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए नामांकित होने वाले पहली भारतीय एथलीट रहीं। उनके चचेरी बहनें गीता फोगट और बबीता कुमारी अंतरराष्ट्रीय पहलवान और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता भी हैं। लेकिन विनेश फोगाट का करियर दांव पर लगा हुआ है। और पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में उनका खेलना संदिग्ध हो गया है।
विनेश क्यों बन गई विलेन?
27 वर्षीय इस पहलवान से टोक्यो ओलंपिक में सबको पदक की उम्मीद थी लेकिन वह पदक हासिल करने से चूक गई, हालांकि इसके लिए अकेले विनेश जिम्मेदार नहीं थी। इसके लिए हमारी खेल जगत की स्थिति भी जिम्मेदार थी। अगर आज विनेश मेडल ले आई होती तो सबकी कमियों पर पर्दा पड़ जाता, लेकिन नाकामी का सेहरा कोई क्यों बांधे, इसलिए विनेश विलेन बन गई, उनकी चारों तरफ से आलोचना हो रही है। भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) ने भी उन्हें भारतीय टीम के साथ ट्रेनिंग नहीं करने और ट्रेनिंग के दिशानिर्देश नहीं मानने पर निलंबित किया था।
हालात से दुखी विनेश कह चुकी हैं कि वह पूरी तरह से टूट चुकी हैं। उन्हें नहीं मालूम वह अब कभी दोबारा रेसलिंग मैट पर उतरती हुई नज़र आएंगी या नहीं।