×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Virat Kohli 2023 Records: 2023 के केलेंडर में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा शतक, शुभमन गिल अब केवल एक कदम दूर...

Virat Kohli 2023 Records: इसी के साथ 2023 के कैलेंडर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है, जिसमें भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है

Sachin Hari Legha
Published on: 25 Nov 2023 4:01 PM IST
Virat Kohli 2023 Records
X

Virat Kohli 2023 Records (photo. Social Media)

Virat Kohli 2023 Records: विश्व क्रिकेट जगत में इस समय भारतीय खिलाड़ियों का डंका बज रहा है। दुनिया के हर रिकॉर्ड लिस्ट में भारत के खिलाड़ी ही मौजूदा दौर में टॉप स्थान पर हैं। आईसीसी वन डे रैंकिंग की बात करें, तो शुभमन गिल पहले नंबर पर, विराट कोहली तीसरे तथा रोहित शर्मा चौथे स्थान पर हैं। वहीं बॉलिंग की सूची के टॉप 10 में खिलाइयों में भी भारत के चार दिग्गज खिलाड़ी हैं। इसी के साथ 2023 के कैलेंडर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है, जिसमें भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है।

किंग विराट कोहली की बादशाहत बरकरार

आपको बताते चलें कि 2023 के ईयर कैलेंडर में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और किंग विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम सबसे ज्यादा शतक हैं। साल में अब तक उन्होंने 08 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए हैं। यह शतक उन्होंने मात्र 34 पारियों के अंदर ही जड़े हैं। 2023 में किंग कोहली अपनी बेहतरीन फॉर्म की पिक पर खड़े हैं। इस साल उन्होंने रनों के मामले में भी अंबार लगा दिया है।

इन 08 शतक की बात करें तो विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में 02 शतक लगाए हैं, तो वहीं 6 शतक उन्होंने वनडे फॉर्मेट में लगाए हैं। इन 6 वनडे शतक में से भी 03 शतक विराट कोहली के बल्ले से वर्ल्ड कप 2023 के दौरान निकले हैं। पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली ने कुल 765 रन बनाए, 03 शतक के साथ-साथ वह दो बार शतक के करीब आकर चूक भी गए थे।

कोहली के बाद शुभमन भी पीछे नहीं

गौरतलब है कि जहां इस लिस्ट में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, वहीं उनके पीछे-पीछे शुभमन गिल ने भी इस साल 07 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए हैं। जिसमें उन्होंने आईसीसी के टेस्ट वनडे और T20 फॉर्मेट में भी अपने-अपने शतक पूरे किए हैं। इस साल टेस्ट और T20 फॉर्मेट में उन्होंने केवल 01-01 शतक लगाया हैं और वनडे में उनके नाम पांच शतक हैं। वन डे फॉर्मेट में उन्होंने अपना दोहरा शतक भी इसी साल शुरुआत में पूरा किया था।



\
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story