IND vs BAN: विश्व कप में विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड,दुनिया के सभी दिग्गज बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

IND vs BAN:बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार पारी खेली, टी 20 विश्व कप के इतिहास में तीन हजार से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Anshuman Tiwari
Published on: 23 Jun 2024 5:36 AM GMT
IND vs BAN
X

IND vs BAN

IND vs BAN: टी 20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सुपर-8 के मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शानदार अंदाज में दिखे। उन्होंने 28 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर विराट कोहली ने एक अनोखी उपलब्धि हासिल की है।वे वनडे और टी 20 विश्व कप के इतिहास में तीन हजार से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वैसे टेस्ट, वन डे और टी 20 मैचों के कई बड़े रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पहले से ही दर्ज हैं।

शानदार पारी के दम पर विराट ने रचा इतिहास

बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों पर 37 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.14 का रहा। किंग कोहली ने अपनी 37 रनों की पारी के दौरान एक चौका और तीन छक्का जड़ा। इसके साथ ही विराट कोहली ने नया इतिहास भी रच दिया। वे वनडे और टी20 वर्ल्‍ड कप में 3000 से ज्‍यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्‍लेबाज बन गए हैं। यदि वनडे वर्ल्ड कप की बात की जाए तो विराट कोहली ने अभी तक 37 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 59.83 की औसत से 1795 रन बनाए हैं। विश्‍व कप में विराट कोहली ने 5 शतक जड़ने का कमाल भी दिखाया है।


टी 20 मैचों में विराट का शानदार प्रदर्शन

यदि टी 20 वर्ल्ड कप की बात की जाए तो विराट कोहली ने अभी तक 32 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 30 पारियों में 63.52 की औसत और 129.78 की स्‍ट्राइक रेट से 1207 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। टी 20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 14 अर्धशतक भी जड़े हैं। टी 20 वर्ल्ड कप में वे दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वैसे यदि 2024 के टी 20 वर्ल्ड कप की बात की जाए तो बांग्लादेश के मैच से पहले विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।उन्होंने अभी तक खेले गए मुकाबले में सिर्फ 29 रन बनाए थे। आयरलैंड के खिलाफ विराट सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि पाकिस्तान के विरुद्ध वे सिर्फ चार रन बना सके थे।अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 24 रनों की पारी खेली थी जबकि थी जबकि अमेरिका के खिलाफ वे अपना खाता तक नहीं खोल सके थे।


वनडे और टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन

3002 - विराट कोहली

2637 - रोहित शर्मा

2502 - डेविड वार्नर

2278 - सचिन तेंदुलकर

2193 - कुमार संगकारा

2174 - शाकिब अल हसन

2151 - क्रिस गेल

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की बड़ी जीत

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने 5 विकेट पर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया था। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 23, कोहली ने 37, ऋषभ पंत ने 36, शिवम दुबे ने 34 और हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए।इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी।


इस तरह भारत ने यह मुकाबला 50 रनों से जीतते हुए सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत बना ली है। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट हासिल किए।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story