TRENDING TAGS :
Virat Kohli: 16 टेस्ट परियों के बाद विराट ने जड़ा शतक, सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे
Virat Kohli: पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ पांच रनों पर आउट होने वाले विराट कोहली ने दूसरी पारी में शक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैक फुट पर धकेल दिया। कोहली का शतक पूरा होते ही टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी।
पर्थ टेस्ट मैच विराट कोहली ने बनाया शतक सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन का रिकार्ड टूटा: Photo- Social Media
Virat Kohli: खराब फार्म से जूझ रहे विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में शतक जड़ते हुए एक बार फिर अपने प्रतिभा का परिचय दिया है। विराट कोहली ने करीब 16 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है। पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ पांच रनों पर आउट होने वाले विराट कोहली ने दूसरी पारी में शक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैक फुट पर धकेल दिया। कोहली का शतक पूरा होते ही टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी।
विराट कोहली से पहले इस टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने भी शतक जड़ा था। विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 30 वां शतक है और शतकों के मामले में उन्होंने महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने के मामले में कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है।
दूसरी पारी में गरजा विराट कोहली का बल्ला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में विराट कोहली की बल्लेबाजी पर सबकी निगाहें लगी हुई थीं। इसके पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान कोहली फेल साबित हुए थे और उनकी बल्लेबाजी को लेकर तमाम सवाल उठाए जा रहे थे। पर्थ टेस्ट की पहली पारी के दौरान भी कोहली सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे मगर दूसरी पारी के दौरान उनका बल्ला जमकर बोला।
विराट कोहली ने 143 गेंद में नाबाद 100 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने आठ चौके और दो छक्के भी जड़े। कोहली के शतक पूरा करते ही भारत ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी। टीम इंडिया के कप्तान बुमराह ने जिस समय पारी समाप्ति की घोषणा की, उस समय भारत 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बना चुका था। पहली पारी में टीम इंडिया ने 46 रनों की बढ़त हासिल की थी। इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रन बनाने का टारगेट दिया है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 12 रन पर तीन विकेट खो चुका है।
Photo- Social Media
डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल विराट कोहली
विराट कोहली ने करीब 16 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने में कामयाबी हासिल की है। इसके पहले उन्होंने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था। पर्थ टेस्ट में शतक जड़ने के साथ ही विराट कोहली महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल गए हैं। ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 29 शतक जड़े थे जबकि कोहली ने टेस्ट करियर में अपना तीसवां शतक जड़ा है।
Photo- Social Media
सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे
पर्थ टेस्ट मैच में शतक जड़ने के साथ ही विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गए हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में 6 शतक लगाए थे जबकि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में सातवां टेस्ट शतक जड़ा है। सचिन तेंदुलकर ने 29 परियों के दौरान 6 शतक लगाने में कामयाबी हासिल की थी जबकि विराट कोहली ने 27 पारियों में ही यह कमाल कर दिखाया है। भारत की ओर से सुनील का गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया में पांच, वीवीएस लक्ष्मण ने चार और चेतेश्वर पुजारा ने तीन शतक लगाए हैं।
कोहली का शतक भारत के लिए अच्छा संकेत
विराट कोहली का शतक टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ समय से विराट खराब फॉर्म से जूझते रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान भी उनका प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं था। इस साल उन्होंने छह टेस्ट मैच खेले और 22.72 के औसत से 250 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। अब माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आने वाले टेस्ट मैचों में भी कोहली अच्छा प्रदर्शन करेंगे।