TRENDING TAGS :
Virat Kohli: चेज मास्टर हैं विराट कोहली,सेमीफाइनल में बने गेम चेंजर, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
Virat Kohli: भारत की जीत में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने शानदार 84 रनों की पारी खेल कर भारत की जीत की पटकथा लिख दी। कोहली को जबर्दस्त चेज मास्टर माना जाता है।
चेज मास्टर हैं विराट कोहली (photo: social media )
Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 264 रन बनाए थे। भारत को 265 रनों का टारगेट मिला था जिसे भारत ने 48.1 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला भी ले लिया है।
भारत की जीत में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने शानदार 84 रनों की पारी खेल कर भारत की जीत की पटकथा लिख दी। कोहली को जबर्दस्त चेज मास्टर माना जाता है। पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने वाले चेज मास्टर विराट कोहली ने 8000 से ज्यादा वनडे रन लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए हैं और यह कमाल दिखाने वाले वे दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने लगातार स्ट्राइक रोटेट करते हुए भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स बना डाले।
चेज मास्टर हैं विराट कोहली
विराट कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते रहे हैं। अब वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद रन चेज करते हुए 8000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए 170 वनडे मैचों में विराट कोहली ने 159 पारियों के दौरान 863 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 64.50 रहा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 28 शतक और 41 अर्धशतक जड़े हैं और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है। वनडे मैचों में रन चेज के मामले में 1000 से अधिक रन बनाने वाले 237 खिलाड़ियों में 60 से अधिक का औसत रखने वाले कोहली एकमात्र खिलाड़ी हैं।
चेज करते हुए जीत दिलाने की ताकत
इसके साथ ही लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दिलाने के मामले में भी विराट कोहली का कोई जवाब नहीं है। अपने शानदार कॅरियर के दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा रन चेज करते हुए जीत हासिल करने में बनाए हैं। उन्होंने 105 मैचों और 99 पारियों के दौरान 5913 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 89.59 रहा है। इस दौरान उन्होंने 24 शतक और 25 अर्धशतक जड़ने का कमाल भी दिखाया है। इससे जाहिर होता है कि विराट कोहली को सिर्फ चेज करने में ही मजा नहीं आता बल्कि इस दौरान में टीम को जीत दिलाने का माद्दा भी रखते हैं।
नॉकआउट मुकाबलों के सबसे बड़े खिलाड़ी
विराट कोहली अब आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली अब वनडे वर्ल्ड कप, T20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नॉकआउट मैचों में 1000 या इससे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में कोहली ने अब तक 1023 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने एक शतक और नौ अर्धशतक ठोके हैं। इस दौरान उनका औसत 53.84 रहा है।
24वीं बार 50 प्लस का स्कोर
इसके अलावा विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है अब कोहली आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारियां खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान 24वीं बार 50 प्लस स्कोर बनाया। आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अभी तक 6 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं।
इस मामले में उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। तेंदुलकर ने 23 बार यह कमाल दिखाया था मगर अब विराट कोहली उनसे आगे निकल गए हैं। तेंदुलकर ने आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में सात शतक और 16 अर्धशतक जड़े थे।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली ने एक और कमाल दिखाया है। अब कोहली आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ओवरऑल मामले में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली 17 मैचों की 16 पारियों में 746 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 82.88 का रहा है।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रनों की नाबाद पारी का रहा है जो उन्होंने गत 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। वैसे चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम दर्ज है। उन्होंने 17 मैचों में 791 रन बनाए थे और इस दौरान उनका औसत 52.73 का रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में वे तीन में शतक और एक अर्धशतक जड़ चुके हैं।