IND vs ENG : टेस्ट मैच में इस क्रिकेटर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते है विराट

By
Published on: 3 Dec 2016 2:37 PM IST
IND vs ENG : टेस्ट मैच में इस क्रिकेटर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते है विराट
X

virat-kohli-and-sunil-gavas

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट में दमदार बल्लेबाजी और मस्ती मिज़ाज में सबसे ऊपर अगर किसी का नाम आया है तो वो है ,कप्तान विराट कोहली । विराट किसी भी मैच में अपने प्रसंसकों को नाराज नहीं जाने देते। वह हर मैच में मैदान पर आपनी बल्लेबाज़ी की छाप छोड़ जाते है। ऐसा ही कुछ हमें इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में भी देखने को मिल रहा है। विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में 101.25 एवरेज से 405 रन बनाए है। इसमें एक शानदार सेन्चुरी और दो हॉफ सेन्चुरी शामिल है। इससे लगता है की वह आगे होने वाले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेटर सुनील गावसकर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तो सकते है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

virat-kohli

विराट ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में 692 रन बनाए थे

- 2014-15 में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के चार टेस्टों में 86.50 औसत से 692 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने चार सेन्चुरी जड़ी थी।

- कप्तान विराट कोहली इस साल 10 मैचों में 965 रन बनाए है।

- विराट अपने करियर में 4000 टेस्ट रन पूरे करने से मात्र 41 रन दूर हैं।

इन टेस्ट सीरीजों में गावसकर रचा था इतिहास

-गावसकर ने 1970-71 की सीरीज में चार टेस्टों में 154.80 के एवरेज से 774 रन बनाए थे।

-इसके बाद उन्होंने 1978- 79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में छह टेस्टों में 91.50 की औसत से 732 रन बनाए थे।

-इस रिकॉर्ड को आज तक कोई भी भारतीय क्रिकेटर नहीं तोड़ पाया है.

Next Story