TRENDING TAGS :
Virat Kohli IPL Career: विराट कोहली का अब तक कैसा रहा है आईपीएल का सफर, जानें कोहली का पूरा आईपीएल रिकॉर्ड
Virat Kohli IPL Career: आईपीएल में अब तक आरसीबी के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का रहा है जबरदस्त दबदबा, उनके आंकड़ें हैं गवाह
Virat Kohli IPL Career: क्रिकेट जगत में सबसे फेवरेट टी20 लीग के रूप में स्थापित हो चुके इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का बिगुल बजने में एक महीनें से भी कम वक्त बचा हुआ है। आईपीएल के इस साल होने वाले एडिशन के 21 मैचों का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। इसके बाद से ही अब इस मेगा टी20 लीग को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। इसी बीच फैंस अपने फेवरेट खिलाड़ियों की तरफ नजरें बनाए हुए हैं।
आईपीएल में विराट कोहली रहे हैं फैंस के चहेते
इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक के 16 साल के इतिहास में एक से बढ़कर एक खतरनाक बल्लेबाज देखने को मिले हैं। इस टी20 लीग में कईं बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिलों में खास जगह बनायी है, जिसमें एक नाम हैं विराट कोहली...
आईपीएल में विराट कोहली का है धांसू रिकॉर्ड
जी हां... विराट कोहली इस ब्रांड टी20 लीग के ब्रांड हैं, जिनके नाम से ही आईपीएल के इतिहास के सबसे सफलतम बल्लेबाज की गूंज सुनाई देती है। किंग कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के वो खिलाड़ी हैं, जो सबसे चहेते और हर किसी के दिलों पर राज करने वाले मानें जाते हैं। चलिए आज हम हमारे इस खास आर्टिकल में विराट कोहली के आईपीएल उनके अब तक के रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं, उन्होंने पहले ही सत्र से खेलना शुरू किया और अब तक के आईपीएल सफर में कैसा रहा है उनका प्रदर्शन...
विराट कोहली के नाम हैं आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले डेढ़ दशक से सबसे बड़ी रन मशीन रहे विराट कोहली का इंडियन प्रीमियर लीग में भी जलवा देखने को मिला है। वो इस लीग में पहले ही सत्र से रेड एंड गोल्ड-ब्लेक ब्रिगेड यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से ही खेल रहे हैं। इस टीम के साथ खेलते हुए विराट कोहली ने 2008 में शुरू हुए पहले सत्र से लेकर अब तक यानी 2023 तक उन्होंने कुल 237 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 37.25 की शानदार औसत और 130.02 की स्ट्राइक रेट से 7263 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 50 फिफ्टी के साथ ही 7 सेंचुरी अपने नाम की है। किंग कोहली ने 643 चौकों के साथ ही 234 छक्के भी अपने नाम किए हैं। वो इस लीग में अब तक के सबसे बड़े रन स्कोरर के तौर पर काबिज हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी से 4 विकेट अपने नाम किए हैं।
विराट कोहली को आरसीबी के साथ फिलहाल है 17 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रेक्ट
आईपीएल में जिस तरह से कोहली ने रनों पर राज किया है, उसी तरह वो सबसे महंगे खिलाड़ियों में भी शुमार रहे हैं। इस खिलाड़ी का वर्तमान कॉन्ट्रेक्ट 17 करोड़ रुपये का है। सबसे पहले इस खिलाड़ी को 2008 में आरसीबी ने 12 लाख रुपये में खरीदा था।। इसके बाद 2011 के मेगा ऑक्शन में विराट को आरसीबी ने 8.26 करोड़ रुपये में अपने नाम किया। 2014 के ऑक्शन में उनकी प्राइज बढ़कर 12.50 करोड़ रुपये हो गई। 2017 तक कोहली इसी प्राइज के साथ खेलते रहे। 2018 के मेगा ऑक्शन में कोहली को आरसीबी ने 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया और 2022 के मेगा ऑक्शन में उनकी प्राइज बढ़कर 17 करोड़ रुपये हो गई है।