×

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे

Aakash Mishra
Written By Aakash Mishra
Published on: 9 Aug 2022 4:14 PM IST
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे
X

Virat Kohli (Image Credit: Twitter)

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का आगाज होने में अब 20 दिनों से भी कम का समय शेष है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट का आगाज 27 अगस्त से होगा, वहीं भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच काफी खास होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें 10 महीने बाद आमने-सामने होंगी। इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर भी सभी की निगाहें होंगी। विराट कोहली इस मैच में मैदान पर उतरने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

विराट का 100वां टी20 मैच होगा

अगर विराट कोहली एशिया कप में पाकिस्तानी के खिलाफ पहला मैच खेलते है तो वह एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेंगे। विराट ने अब तक 99 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जानें वाला मैच, विराट के करियर का 100वां टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। विराट भारत के लिए 100 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय पुरुष क्रिकेट बन जाएंगे। मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 132 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के साथ दुनिया में पहले स्थान पर है। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने 129 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलें है।

तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ ही विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे अधिक मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट ने अब तक 99 टी20, 105 टेस्ट और 262 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले है। विराट से पहले न्यूजीलैंड के रॉस टेलर यह कारनामा कर चुके है, उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेले है। उन्होंने अपने करियर में 102 टी20, 112 टेस्ट और 236 वनडे मैच खेले हैं।

विराट कोहली के फॉर्म पर होगी नजर

विराट पिछले कुछ समय से अपने फॉर्म से जूझ रहे है। काफी टाइम से उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। उन्होंने नवंबर 2019 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया था। जिसके बाद से उन्होंने कुछ अच्छी पारी जरूर खेली है, लेकिन ज्यादातर समय रन के लिए जूझते दिखे है। विराट कोहली एशिया कप के दौरान अपने फॉर्म को वापस पाना चाहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल अक्तूबर महीने में टी20 विश्व कप होना है, जिस कारण से भारतीय टीम के लिए विराट कोहली का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है।



Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story