TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Virat Kohli: अपने जन्मदिन पर शतक लगाने वाले खास क्लब में विराट कोहली ने बनायी जगह, जानें किन बल्लेबाजों के नाम हैं बर्थडे सेंचुरी

Virat Kohli: कोलकाता के ईडन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने 121 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली।

Kalpesh Kalal
Published on: 5 Nov 2023 1:27 PM GMT
Virat Kohli
X

Virat Kohli (Source_ Twitter)

Virat Kohli: टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली के बल्ले से एक और सेंचुरी देखने को मिली। रविवार को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के तहत 37वां मैच खेला गया। जहां भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने करियर में एक और शतक ठोक दिया है। अपने 35वें जन्मदिन के मौके पर किंग कोहली ने शतक बनाकर एक अपने फैंस को रिटर्न बर्थ डे गिफ्ट दिया है।

विराट कोहली ने 35वें जन्मदिन के मौके पर ठोका शतक

कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में सेंचुरी किंग विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेली। आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे विराट कोहली शुरुआत से ही जबरदस्त लय में दिखे और उन्होंने ईडन गार्डन की मुश्किल दिख रही पिच पर 121 गेंद में 10 चौकों की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली। कोहली ने बर्थडे के अवसर पर शतक लगाने के साथ ही एक खास क्लब में जगह बना ली है।

वनडे में जन्मदिन के अवसर पर शतक बनाने वाले बने 7वें बल्लेबाज

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने शतक जड़कर ना केवल अपने वनडे करियर का 49वां शतक पूरा किया, बल्कि उन्होंने इस शतक के साथ ही द ग्रेट सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। तो साथ ही विराट ने अपने जन्मदिन पर शतक लगाकर वनडे क्रिकेट इतिहास में इस अवसर पर शतक लगाने वाले 7वें बल्लेबाज बने तो साथ ही भारत के लिए ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने।


कांबली और सचिन के बाद विराट भारत के तीसरे बल्लेबाज

भारत के लिए विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में अपने बर्थ डे पर सेंचुरी लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले ये कमाल विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर ने किया है। कांबली ने साल 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने बर्थ डे पर 100 रन की पारी खेली थी, तो वहीं सचिन तेंदुलकर ने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 134 रन की शानदार पारी खेली थी। भारत के इन बल्लेबाजों के अलावा ओवरऑल वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या, न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और टॉम लाथम व ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श ने बर्थ डे पर सैकड़ा जड़ा है। मार्श ने इसी वर्ल्ड कप के दौरान ये कमाल किया था।

बल्लेबाजरनवर्सेजसाल
विनोद कांबली100इंग्लैंड 1993
सचिन तेंदुलकर134ऑस्ट्रेलिया1998
सनथ जयसूर्या130बांग्लादेश2008
रॉस टेलर131पाकिस्तान2011
टॉम लाथम 140नीदरलैंड2022
मिचेल मार्श121

पाकिस्तान

2023
विराट कोहली101*दक्षिण अफ्रीका2023

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story