×

टी-20 विश्वकप जीत न सकी इंडिया, लेकिन कोहली ने बना दिया विश्व रिकॉर्ड

Admin
Published on: 4 April 2016 4:17 PM IST
टी-20 विश्वकप जीत न सकी इंडिया, लेकिन कोहली ने बना दिया विश्व रिकॉर्ड
X

नई दिल्ली: बीते दिन कोलकाता के इडेन गार्डेन में वेस्टइंडीज की जीत के साथ आईसीसी टी-20 विश्वकप-2016 का समापन हुआ। भले ही इस टूर्नामेंट में मेजबाज भारत का सफ़र सेमीफाइनल तक ही रहा हो लेकिन फिर भी इस खिलाबी जंग में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो इससे पहले कभी नहीं हुआ।

इस मैच में मैन ऑफ़ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजे गए विराट कोहली विश्व के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने आईसीसी के किसी मुकाबले में दो बार यह खिताब हासिल किया है। इसके पहले 2014 में हुए T-20 विश्वकप में भी उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया था।

इस टूर्नामेंट में कोहली ने पांच मैचों में 273 रन बनाए हैं। जिसमें उनका औसत 136.50 का रहा। विराट पूरे टूर्नामेंट में 3 बार नाबाद भी रहे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 23, पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 55, बांग्लादेश के खिलाफ 24, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 82 और सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 89 रनों की पारी खेली।

टी-20 विश्वकप 2014 में भी कोहली का जलवा

वर्ष 2014 टी-20 विश्वकप में इस 25 वर्षीय बल्लेबाज ने छह मैचों में 319 रन बनाये जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 36, वेस्टइंडीज के खिलाफ 54, बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 57, आस्ट्रेलिया के खिलाफ 23, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 72 और श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 77 रन बनाये थे। इसके साथ ही वह एक टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए थे।



Admin

Admin

Next Story