×

Virat Kohli Look: विराट कोहली का बदला रूप, फैंस देखकर रह गए हैरान

Virat Kohli New Look: विराट कोहली का एक बार फिर बदला बदला सा रूप फैंस को देखने को मिला है, जिसे देख वह भी हैरान रह गए हैं।

Network
Newstrack NetworkWritten By Shreya
Published on: 3 May 2022 10:25 PM IST (Updated on: 3 May 2022 11:29 PM IST)
Virat Kohli Look: विराट कोहली का बदला रूप, फैंस देखकर रह गए हैरान
X

विराट कोहली (फोटो साभार- ट्विटर)

Virat Kohli New Look: भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी दमदार बल्लेबाजी के साथ साथ अपने बेहतर फैशन सेंस के लिए भी जाने जाते हैं। कोहली अक्सर अपने लुक में बदलाव करते रहते हैं। इस बीच उनका नया अवतार देखने को मिला है, जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं और किंग कोहली को इस लुक में देख फैंस भी बेहद इंप्रेस हैं। साथ ही ट्विटर पर कोहली के नए लुक को लेकर यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कोहली की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें खिलाड़ी का लुक काफी बदला सा नजर आ रहा है। विराट ने नया हेयरकट लिया है, जिसमें साइड से उनके बाल छोटे हो गए हैं। कोहली इस लुक में काफी ज्यादा कूल लग रहे हैं। वहीं फैंस खिलाड़ी को इस अवतार में देख उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

विराट कोहली (फोटो साभार- ट्विटर)

फैंस कर रहे जमकर तारीफ

एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि विराट किसी फिल्म स्टार से कम नहीं लग रहे। वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि कोहली दिन ब दिन इतने हॉट कैसे होते जा रहे हैं। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया आपका हेयरकट बेहद अच्छा लग रहा है।


विराट कोहली (फोटो साभार- ट्विटर)

सीएसके के साथ अगला मुकाबला

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना अगला मुकाबला बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलेगी। यह मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में होगा। वैसे यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद खास होने वाला है। सीएसके की कप्तानी जहां धोनी को वापस मिल गई है तो वहीं कोहली भी वापस अपने फॉर्म में दिख रहे हैं। प्वाइंट टेबल की बात करें तो सीएसके नौवें नंबर पर है, जबकि आरसीबी 5वें नंबर पर है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story