×

क्लीन स्वीप के बाद विराट ने INSTAGRAM पर पोस्ट की ये शर्टलेस SELFIE

Newstrack
Published on: 1 Feb 2016 1:43 PM IST
क्लीन स्वीप के बाद विराट ने INSTAGRAM पर पोस्ट की ये शर्टलेस SELFIE
X

सिडनी: कंगारुओं को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया ने जीत का जश्न मनाया। सीरीज के हीरो रहे विराट कोहली इस बार एक अलग ही अंदाज में नजर आए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी पोस्ट की है, जिसमें वो सलमान खान की तरह शर्टलेस नजर आ रहे हैं। विराट की इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। तीसरे टी-20 मैच में विराट ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

टी-20 सीरीज में विराट

मैच03
रन199
औसत199.00
बेस्ट90*
100/500/3

नीचे की स्लाइड्स में देखिए, जीत के बाद और कुछ क्रिकेटर्स की सेल्फी और फोटोज...

कप्तान धोनी के साथ रैना की सेल्फी। कप्तान धोनी के साथ रैना की सेल्फी।

हरभजन, हार्दिक पांड्या और रैना (बाएं), विराट के साथ पांड्या (दाएं)। हरभजन, हार्दिक पांड्या और रैना (बाएं), विराट के साथ पांड्या (दाएं)।

ऑस्ट्रेलिया छोड़ने से पहले सर जडेजा ने पोस्ट की ये सेल्फी। ऑस्ट्रेलिया छोड़ने से पहले सर जडेजा ने पोस्ट की ये सेल्फी।

टी-20 ट्रॉफी के साथ रोहित शर्मा और हरभजन सिंह। टी-20 ट्रॉफी के साथ रोहित शर्मा और हरभजन सिंह।

अंजिक्या रहाणे भी सेल्फी मूड में आए नजर। अंजिक्या रहाणे भी सेल्फी मूड में आए नजर।

विराट कोहली और युवराज सिंह मस्ती करते हुए। विराट कोहली और युवराज सिंह मस्ती करते हुए।

तीसरा मुकाबला जीतने के बाद विराट कोहली। तीसरा मुकाबला जीतने के बाद विराट कोहली।

तीसरा मैच जीतने के बाद कुछ इस अंदाज में नजर आए युवी, विराट और रैना की तिकड़ी। तीसरा मैच जीतने के बाद कुछ इस अंदाज में नजर आए युवी, विराट और रैना की तिकड़ी।

टी-20 सीरीज जीतने के साथ जश्न मनाती टीम इंडिया। टी-20 सीरीज जीतने के साथ जश्न मनाती टीम इंडिया।

क्लीन स्वीप के बाद रैना को कंधे पर उठाते युवराज सिंह। क्लीन स्वीप के बाद रैना को कंधे पर उठाते युवराज सिंह।

ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया ने खिंचवाई ये फोटो। ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया ने खिंचवाई ये फोटो।



Newstrack

Newstrack

Next Story