TRENDING TAGS :
Test Captain of India: अब ऐसा क्या कह दिया जसप्रीत बुमराह ने, तो कौन बनेगा कप्तान
Test Captain of India: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली के इस्तीफा देने के बाद अब नए कप्तान की रेस में जसप्रीत बुमराह का भी नाम हुआ शामिल।
Test Captain of India: विराट कोहली (Virat Kohli Quits Test Captaincy) के टीम इंडिया के टेस्ट कैप्टंसी से इस्तीफा देने के बाद सबसे ज्यादा यह सवाल उठने लगा है कि आखिर किसे टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान के तौर पर बागडोर दी जाएगी। हालांकि इस सवाल का जवाब रोहित शर्मा बन सकते हैं क्योंकि सबसे ज्यादा उम्मीद यही है कि टी-20 और वनडे के बाद अब टेस्ट टीम की कैप्टंसी भी बीसीसीआई रोहित शर्मा (New Test Captain Rohit Sharma) के हाथों में ही सौंपेगा।
लेकिन इसके इतर कुछ और खिलाड़ी भी हैं जिनके टेस्ट टीम के कैप्टन बनने की ज्यादा संभावना है। कैप्टन बनने के इस लिस्ट में ऋषभ पंत केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे आगे है। बता दें भारत साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जब विराट कोहली अनुपस्थित थें उस दौरान केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। वहीं उस मैच में जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया था।
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Interview) ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनने का मौका मिलेगा तो वह उसके लिए तैयार हैं। जब मीडिया ने जसप्रीत बुमराह से सवाल पूछा कि क्या आप टेस्ट टीम के कप्तान बनना चाहेंगे? तब बुमराह ने जवाब देते हुए कहा, मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वह मैं निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। अगर मुझे टेस्ट टीम के कप्तान बनने का मौका मिलेगा तो यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात होगी इसके लिए कोई भी खिलाड़ी मना नहीं करना चाहेगा मैं अपना पूरा योगदान टीम के लिए देना चाहूंगा फिर चाहे वह किसी भी रोल में देना हो।
वहीं मीडिया ने जब जसप्रीत बुमराह से उनके उप कप्तानी करने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, मैं उपकप्तान बना हूं लेकिन मेरा रोल अभी भी तेज गेंदबाज का है। मैं के एल राहुल की मदद करूंगा और मुझे उप कप्तानी मिलने से कोई दबाव नहीं महसूस हो रहा है मेरा खेल वैसे ही जारी रहेगा जैसे मैं हमेशा खेलता हूं।