TRENDING TAGS :
Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 में देश के लिए विराट कोहली कुल 19.56 घंटे दौड़े, फिर भी टीम को नहीं मिल सका कप
World Cup 2023 Virat Kohli: विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा दौड़ लगाई, पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कुल मिलाकर 19.56 घंटे तक फ्रिज पर दौड़ लगाई
World Cup 2023 Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। मैच में टीम इंडिया की ओर से खिलाड़ियों ने खूब संघर्ष किया। लेकिन, आखिरी परिणाम ऑस्ट्रेलिया के पाले में ही गिरा। मुकाबले के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर किंग विराट कोहली (Virat Kohli) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इस खिताब को लेते समय कोहली काफी ज्यादा मायूस भी दिखाई दिए थे।
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में लगाई घंटों तक दौड़
आपको बताते चलें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा दौड़ लगाई। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कुल मिलाकर 19.56 घंटे तक फ्रिज पर दौड़ लगाई। इतने समय तक वह भारत के लिए बैटिंग करते रहे, इसके बावजूद भी भारतीय टीम ट्रॉफी के खिताब से चूक गई। वर्ल्ड कप की हार का गम विराट कोहली सहित भारत के तमाम खिलाड़ियों के चेहरे पर भी देखने को मिला।
गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने 19.56 घंटे वर्ल्ड कप के दौरान बल्लेबाजी करके एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया। उनसे पहले 2019 के वर्ल्ड कप में केन विलियमसन ने 18.51 घंटे तक बल्लेबाजी कर रिकॉर्ड बनाया था। तब केन विलियमसन ने 2003 में सचिन तेंदुलकर द्वारा 18.50 घंटे की बैटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ा था। हालांकि इस समय विराट कोहली ही सबसे आगे हैं।
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड कप में खेली 11 पारियों में कुल 765 रन बनाए। इस दौरान उनका एवरेज भी 95.62 का रहा था। पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली के नाम तीन शानदार शतक भी थे, वर्ल्ड कप इतिहास के किसी एक टूर्नामेंट में 765 रन विराट कोहली (Virat Kohli) से पहले कोई भी बल्लेबाज बनाने में सफल नहीं हुआ था, उन्होंने ही यह इतिहास रचा है।