×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Virat Kohli Runs: विराट कोहली का बल्ला 2021 के आखिरी टेस्ट में भी रहा खामोश, नहीं आई बड़ी पारी

विराट कोहली ने साल 2021 में भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं। विराट कोहली अपनी प्रतिभानुसार 11 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu RaoNewstrack Network
Published on: 29 Dec 2021 6:46 PM IST
Virat Kohli
X
विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए 

Virat Kohli 2021: दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए साल 2021 भी कुछ खास नहीं रहा। विराट कोहली के बल्ले से साल 2021 के आखिरी इंटरनेशनल मैच में भी कोई अच्छी पारी नहीं निकली है। विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मात्र 53 रन बनाकर आउट हो गए। आज हम आपको बताएंगे कि विराट कोहली का साल 2021 में तीन फॉर्मेंटों में कैसा प्रदर्शन रहा है...

साल के आखिरी मैच में नहीं चला विराट का बल्ला

विराट कोहली ने साल 2021 में भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं। विराट कोहली अपनी प्रतिभानुसार 11 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। कोहली ने 19 पारियों में 28.21 की मामूली औसत से सिर्फ 536 रन बनाए हैं। हालांकि कोहली के बल्ले से 11 टेस्ट मैचों में 4 अर्धशतकीय पारी जरूर खेली। लेकिन विराट कोहली उन अर्धशतकीय पारियों को शतक में तबदील करने में कामयाब नहीं रहे।

वनडे में विराट ने अपने फैंस को किया नाराज

वनडे टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में साल 2021 में 3 वनडे इंटरनेशनल मैच भारत के लिए खेले हैं। जिसमें कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 43.33 की औसत से 129 रन बनाए। विराट कोहली ने 3 पारियों में 1 अर्धशतकीय पारी खेली है। टेस्ट की भांति कोहली वनडे में भी अच्छी शुरुआत मिलने के बाद अर्धशकीय पारी को शतक में नहीं बदल पाए, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। विराट कोहली का साल 2021 में वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रन रहा है।

विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए

कोहली के लिए टी20 फॉर्मेंट रहा बेहतरीन

विराट कोहली के टी20 क्रिकेट के लिए बेहतरीन रहा है। विराट कोहलीन ने साल 2021 में 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। विराट कोहली ने 10 मैचों की 8 पारियों में 74.75 की शानदार औसत से 299 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने चार शतकीय पारियां खेली। विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 रन रहा है।

विराट कोहली (फोटो:सोशल मीडिया)

टीम इंडिया के फैंस उम्मीद करेंगे विराट कोहली साल 2022 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए शतक बनाए। विराट कोहली ने साल 2019 सितंबर से भारत के लिए बनाया था।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story