×

जिस इंसान से आज भी डरते हैं विराट कोहली, क्या आप जानते हैं उस शख्स का नाम?

By
Published on: 20 Oct 2016 12:23 PM IST
जिस इंसान से आज भी डरते हैं विराट कोहली, क्या आप जानते हैं उस शख्स का नाम?
X

virat kohli

मुंबई: इंडियन क्रिकेट के सबसे गुस्सैल क्रिकेटर माने जाने वाले विराट कोहली के गुस्से से कौन वाकिफ नहीं है। 2013 में आईपीएल मैच के दौरान विराट कोहली किसी बात पर गौतम गंभीर से उलझ गए थे। उसमें किसकी गलती थी, यह तो शायद वही दोनों जानते हैं लेकिन विराट कोहली के लिए रिश्तों में वफादारी सबसे ज्यादा जरूरी है और शायद यही वजह है कि उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा और आईपीएल टीम रायल चैलेंंजर्स बैंगलोर से उनका रिश्ता कभी नहीं टूटने जैसा है। यह बात खुद क्रिकेटर विराट कोहली ने एक्सेप्ट की है।

आगे की स्लाइड में जानिए कब कही विराट ने यह बात

virat

बता दें कि विराट कोहली ने यह सब हाल ही में अनुभवी खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली की किताब 'ड्रिवन: द विराट कोहली स्टोरी' के विमोचन के मौके पर कहा विराट ने यह भी कहा कि,' रिश्तों में मेरे लिये वफादारी सबसे अहम है 1998 से अब तक मेरे कोच एक ही रहे हैं और यह कभी चेंज होने वाला नहीं है। आईपीएल में मैं एक ही टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला हूं और यह भी कभी नहीं बदलेगा।'

आगे की स्लाइड में जानिए किससे डरते हैं विराट कोहली

virat

बुक लॉन्च के इस मौके पर विराट कोहली के साथ क्रिकेट की दुनिया के कई सितारे मौजूद थे, जिनमें कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले, रवि शास्त्री आदि हैं। मंच पर सबके साथ खड़े विराट कोहली ने जैसे ही यह कहा कि उन्हें आज भी सिर्फ एक ही इंसान से डर लगता है, तो हर कोई जानने के लिए बेताब था कि आखिर वह कौन है, जिससे विराट कोहली डरते हैं? तब कोहली ने बताया कि इंटरनेशनल क्रिकेट में पॉपुलैरिटी मिलने के बावजूद वह आज भी कोच राजकुमार शर्मा से डरते हैं।

विराट ने कहा कि ,' वह अकेले ऐसे पर्सन है, जिनकी डांट से मुझे डर लगता है। अभी भी मैं उनसे सब कुछ नहीं कह सकता हूं और यह उनके प्रति रेस्पेक्ट की वजह से है। ऐसे किसी का होना अच्छा है।'



Next Story