TRENDING TAGS :
Virat Kohli T20 Captaincy: कोहली के 'विराट' फैसले के बाद रोहित का टी 20 में कप्तान बनना तय, जानिए क्या है इसका कारण
Virat Kohli T20 Captaincy: टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली कप्तान का पद छोड़ देंगे। ऐसे में टी 20 में रोहित शर्मा का कप्तान बनना तय माना जा रहा है।
Virat Kohli T20 Captaincy: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद कप्तानी छोड़ने के एलान को उनके करियर (virat kohli ka career) का काफी बड़ा फैसला माना जा रहा है। अब हर किसी की दिलचस्पी इस बात में है कि टी 20 वर्ल्ड कप के बाद फटाफट क्रिकेट में टीम की कमान किस खिलाड़ी के हाथों में होगी। टीम के मौजूदा खिलाड़ियों और उनकी क्षमताओं को देखते हुए अब यह तय माना जा रहा है कि टी 20 वर्ल्ड कप के बाद 20 ओवरों के मैच में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालेंगे।
कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले के पीछे वर्क लोड को सबसे महत्वपूर्ण कारण माना जा रहा है। कोहली ने टी 20 में कप्तानी छोड़ने के फैसले के साथ इसका जिक्र भी किया है। 20 ओवरों के मुकाबले में रोहित शर्मा विराट कोहली से ज्यादा कामयाब रहे हैं। यदि दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों की तुलना की जाए तो तस्वीर बिल्कुल साफ हो जाती है। रोहित शर्मा काफी दिनों से आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने सीमित ओवरों के कई मुकाबलों में टीम इंडिया का भी नेतृत्व किया है । उनका स्ट्राइक रेट कोहली से बेहतर रहा है। ऐसे में कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को कप्तानी सौंपा जाना तय माना जा रहा है।
रोहित का स्ट्राइक रेट कोहली से बेहतर
यदि टी 20 मुकाबलों के आंकड़ों को देखा जाए तो विराट कोहली ने अभी तक 45 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है। टी 20 में उनकी कप्तानी में भारत इनमें से 27 मैच जीतने में कामयाब रहा है । जबकि 14 मैचों में टीम इंडिया को पराजय का मुंह देखना पड़ा। विराट की कप्तानी में दो टी 20 मैच टाई रहे जबकि दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। टी-20 मुकाबलों में विराट का स्ट्राइक रेट (virat kohli strike rate T20) 65.11 फीसदी रहा।
दूसरी ओर यदि टी-20 मैचों में रोहित की कप्तानी के आंकड़े देखे जाएं तो वे विराट पर भारी साबित होते हैं। रोहित शर्मा ने 19 टी 20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है । अपनी कप्तानी में उन्होंने 15 मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। उनका स्ट्राइक रेट (Rohit Sharma ka strike rate) विराट कोहली से काफी ज्यादा 78 फ़ीसदी रहा है। वनडे फॉर्मेट में रोहित 10 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं।. इनमें से 8 मैचों में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है।
आईपीएल में भी रोहित विराट पर भारी
इसके साथ ही आईपीएल (IPL) मुकाबलों में भी रोहित शर्मा विराट पर भारी पड़ते हैं। विराट अपनी कप्तानी में आरसीबी को आज तक एक भी खिताब नहीं जीता पाए हैं जबकि दूसरी ओर रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 5 बार आईपीएल खिताब जिताया है। उनकी शानदार कप्तानी, नाजुक मौकों पर अहम फैसले और शानदार बल्लेबाजी के कारण मुंबई इंडियंस को यह कामयाबी मिली है।
विराट कोहली 2008 से ही आरसीबी (RCB) के साथ जुड़े हुए हैं। डेनियल विटोरी के रिटायरमेंट के बाद उन्हें 2013 में आरसीबी का कप्तान बनाया गया मगर वे आज तक अपनी टीम को एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जिता सके।
फटाफट क्रिकेट में रोहित शर्मा को विराट की अपेक्षा ज्यादा सफल माना जाता है । उन्होंने कई मुश्किल मुकाबलों में भी तेज बैटिंग से अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाबी हासिल की है। यही कारण है कि टी 20 क्रिकेट में रोहित शर्मा को विराट के बाद सबसे मजबूत दावेदार बताया जा रहा है।
युवा खिलाड़ियों से बेहतर सामंजस्य
34 साल के रोहित शर्मा लंबे समय से टीम इंडिया के उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। युवा खिलाड़ियों के साथ सामंजस्य बैठाने में उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती। यही कारण है कि उनकी कप्तानी में युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी निखर कर सामने आता है। टी 20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ घरेलू सीरीज खेलनी है जिसमें तीन टी-20 मैच भी खेले जाएंगे। जानकार सूत्रों का कहना है कि इन मैचों के दौरान रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
हाल के दिनों में रोहित का बेहतर प्रदर्शन
विराट कोहली के प्रदर्शन में हाल के दिनों में काफी गिरावट आई है। वे 2015 से 2019 तक हुए दुनिया के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाज बने रहे । मगर उसके बाद उनके फार्म में गिरावट आई है। दूसरी और रोहित शर्मा टी 20 और वनडे के बाद टेस्ट मैचों में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल में इंग्लैंड दौरे के समय रोहित टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज साबित हुए।
2019 में हुए विश्व कप के बाद से ही रोहित को वनडे और टी-20 का कप्तान बनाने की मांग की जाती रही है । मगर रोहित के टेस्ट टीम या प्लेइंग इलेवन में न होने के कारण यह मांग ज्यादा असर नहीं दिखा सकी। वैसे अब रोहित ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपनी उपयोगिता सिद्ध कर दी है। यही कारण है कि विराट की टी 20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद रोहित का कप्तान बनना तय माना जा रहा है।