×

Virat Kohli: विराट कोहली ने विकेट से की छेड़छाड़! फिर जसप्रीत बुमराह ने उड़ाई अफ्रीकी बल्लेबाजों की धज्जियां, वीडियो वायरल

IND vs SA Virat Kohli: मैच के बीच विराट कोहली की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह विकेट के साथ कुछ छेड़छाड़ करते हुए दिख रही है

Sachin Hari Legha
Published on: 27 Dec 2023 7:49 PM IST
IND vs SA Virat Kohli
X

IND vs SA Virat Kohli (photo. Social Media)

IND vs SA Virat Kohli: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीमों के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया की दशा बहुत खराब हो रखी है। हालांकि भारत ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी में तीन विकेट जरूर गिराए हैं। लेकिन, इसके बावजूद भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज शानदार खेल दिखा रहे हैं। इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह विकेट के साथ कुछ छेड़छाड़ करते हुए दिख रही है।

क्या विराट कोहली ने विकेट के साथ की छेड़छाड़?

आपको बताते चलें कि मैच के दौरान जब डीन एल्गर और टोनी डी ज़ोरज़ी के बीच लगभग 100 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। तब विराट कोहली (Virat Kohli) को विकेट पर लगी वेल्स के साथ कुछ हरकत करते हुए देखा गया। जिसकी तस्वीर भी इस समय इंटरनेट और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, हालांकि इस पर ज्यादा बवाल नहीं मचा हुआ है।

लेकिन, इसको लेकर कई तरीके की बातें शुरू हो गई है। क्योंकि विराट कोहली की इस हरकत के तुरंत बाद ही टोनी डी ज़ोरज़ी जसप्रीत बुमराह की बॉल पर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट हो गए। इस विकेट के बाद जसप्रीत बुमराह ने की कीगन डेरिल पीटरसन को भी मात्र दो रनों पर आउट कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने पीटरसन को सीधे क्लीन बोल्ड किया और भारत को सफलता दिलाई।

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह के क्लीन बोल्ड का संबंध विराट कोहली (Virat Kohli) के उस व्यवहार के साथ नहीं रहा। वहीं यदि मैच की बात करें तो मैच में भारतीय टीम इस समय बेहद ही चिंताजनक स्थिति में आकर खड़ी हो गई है। यहां भारत को साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाड़ियों की विकेट के सख्त जरूरत है। अब तक मोहम्मद सिराज को केवल 01 विकेट और जसप्रीत बुमराह को 02 विकेट मिले हैं, अन्य किसी भी गेंदबाज का इस मैच में खाता तक नहीं खुला है।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story