×

Virat Kohli's 100th Test: किंग कोहली के इस रिकॉर्ड पर सबकी निगाहें, बन सकते हैं ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज

Virat Kohli’s 100th Test: अपने 100वें टेस्ट मैच में विराट के पास एक और उपलब्धि हासिल करने का चांस है, जो अब तक किसी भारतीय खिलाड़ी के खाते में नहीं आया है।

Network
Newstrack NetworkWritten By Shreya
Published on: 2 March 2022 11:30 AM IST
Virat Kohli’s 100th Test: किंग कोहली के इस रिकॉर्ड पर सबकी निगाहें, बन सकते हैं ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज
X

विराट कोहली (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Virat Kohli's 100th Test: भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च को टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला (India vs Sri Lanka 1st Test) गुरुवार को मोहाली (Mohali) में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि 4 मार्च को वह अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। बता दें कि भारत की ओर से अब तक केवल 11 खिलाड़ी ही 100 टेस्ट मैच खेल पाए हैं और मोहाली में होने वाले टेस्ट मुकाबले के बाद कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

केवल इतना ही नहीं अपने 100वें टेस्ट मैच में विराट के पास एक और उपलब्धि हासिल करने का चांस है, जो अब तक किसी भारतीय खिलाड़ी के खाते में नहीं आया है। भले ही सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और कपिल देव जैसे भारत के 11 खिलाड़ियों ने 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेले हैं, लेकिन इनमें से किसी ने भी अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं जड़ा। ऐसे में अगर विराट इस 100वें टेस्ट मैच में शतक ठोंकते हैं तो वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

स्टेडियम में दर्शकों को आने की दी गई अनुमति

बताते चलें कि विराट के बल्ले से शतक निकलने का इंतजार टीम और फैंस को काफी समय से है। वहीं, कोहली के 100वें टेस्ट मैच को और यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई की तरफ से भी उन्हें एक तोहफा दिया गया है। दरअसल, बीसीसीआई की तरफ से मोहाली में हो रहे मैच में दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दे दी गई है। विराट कोहली का 100वां टेस्ट देखने अब उनके फैंस भी स्टेडियम आ सकेंगे। हालांकि स्टेडियम में केवल 50 फीसदी दर्शकों को आने की इजाजत मिली है।

100 टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट (Indian Players With 100 Test Matches)

सचिन तेंदुलकर- 200 मैच

राहुल द्रविड़- 163 मैच

वीवीएस लक्ष्मण- 134 मैच

अनिल कुंबले- 132 मैच

कपिल देव- 131 मैच

सुनील गावस्कर- 125 मैच

दिलीप वेंगसरकर- 116 मैच

सौरव गांगुली- 113 मैच

इशांत शर्मा- 105 मैच

हरभजन सिंह- 103 मैच

वीरेंद्र सहवाग 103 मैच

टीम इंडिया के सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं कोहली

याद हो कि अफ्रिका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज (IND vs SA Test Series) में मिली हार के बाद इस साल कोहली ने टी20 और वनडे के बाद टेस्ट कप्तानी को भी अलविदा कह दिया था। वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं। कोहली का कहना है कि एक बल्लेबाज के रूप में मेरी भूमिका एक टीम का नेतृत्व करने से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story