TRENDING TAGS :
Virat Rohit T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए विराट-रोहित ने खुद लिया ब्रेक: बीसीसीआई
Virat Kohli Rohit Sharma: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के ऐलान के दौरान भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे तथा T20 सीरीज से दूर रखा गया है
Virat Kohli Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में पराजय के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली रोते हुए दिखाई दिए। उनको इस कदर मायूस देखकर पूरे भारत में भी उस समय मातम सा माहौल था। क्रिकेटर्स अंदर से इतने टूट गए हैं कि अभी भी वह सफेद बॉल क्रिकेट के फॉर्मेट में खेलना नहीं चाह रहे हैं। इसका एक उदाहरण हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के ऐलान के दौरान भी देखने को मिला। जब रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे तथा T20 सीरीज से दूर रखा गया है।
बीसीसीआई ने दी स्टेटमेंट
आपको बताते चलें कि बीसीसीआई ने गुरुवार, 30 नवंबर 2023 को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए तीन अलग-अलग फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें केवल टेस्ट टीम में ही रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल है। अन्य वनडे और T20 फॉर्मेट में दोनों खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है। इसको लेकर भी बीसीसीआई ने आधिकारिक नोट जारी किया है।
बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक न्यूज़ आर्टिकल के तौर पर किया। उस आर्टिकल में बीसीसीआई की ओर से अलग से एक नोट डालकर यह बात मेंशन की गई है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बीसीसीआई से व्हाइट बॉल गेम के लिए रेस्ट दिए जाने के लिए रिक्वेस्ट की है। जिसके कारण ही दोनों खिलाड़ियों को शायद वनडे और T20 फॉर्मेट में एक बार फिर से आराम दिया गया है।
2024 में T20 वर्ल्ड कप
गौरतलब है कि 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों खिलाड़ियों को भारत की T20 टीम में शामिल किए जाने की बातें पिछले लंबे समय से चल रही थी। लेकिन अब यह कंफर्म हो गया है कि 2023 में रोहित शर्मा और विराट कोहली एक भी अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच नहीं खेलने वाले। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज जरूर खेलनी है, लेकिन उसके लिए भी शायद रोहित शर्मा तथा विराट कोहली के सिलेक्शन पर अभी भी संदेह बरकरार है।