×

विराट की छीनी कप्तानी, अब ये सभालेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की कमान

Ashiki
Published on: 2 March 2020 5:28 PM IST
विराट की छीनी कप्तानी, अब ये सभालेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की कमान
X

नई दिल्ली: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 12 मार्च से 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा। जिसे लेकर अब खबर ये है कि इस सीरीज में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है। खबरों के मुताबिक मुताबिक विराट कोहली को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: यूपी में दिनदहाड़े अपहरण, कार में खींचकर फरार हुए बदमाश

ख़बरें यहां तक भी आ रही हैं कि रोहित शर्मा भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड दौरे पर पिंडली में चोट लग गई थी और वो वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। और रोहित शर्मा अबतक फिट नहीं हैं।

Image result for team india

अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में शिखर धवन की टीम में वापसी करना तय माना जा रहा है। आपको बता दें कि शिखर धवन भी चोट के चलते न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा सके थे। वहीँ वनडे सीरीज में धवन कप्तानी करेंगे ये अभी तक तय नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि कप्तानी की रेस में केएल राहुल भी आगे हैं।

गौरतलब है कि भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला, दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ और तीसरा वनडे 18 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: हवाई यात्रा में क्यों ‘स्विच आफ’ करना पड़ता है मोबाइल, यहां जानें कारण



Ashiki

Ashiki

Next Story