×

सहवाग बोले- IPL के कारण आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं कर रहे हैं स्लेजिंग

aman
By aman
Published on: 4 Oct 2017 6:01 AM IST
सहवाग बोले- IPL के कारण आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं कर रहे हैं स्लेजिंग
X
सहवाग बोले- IPL के कारण आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं कर रहे हैं स्लेजिंग

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, कि 'आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अनुबंध पर नजर होने के कारण विराट कोहली और बाकी के भारतीय खिलाड़ियों पर छीटाकशी नहीं कर रहे हैं।' सहवाग ने कहा, कि 'हैरानी की बात तो ये है कि उन्होंने अपना ये रूप तब भी नहीं दिखाया, जब वे सीरीज 0-3 से हार चुके थे और 1-4 से हारने के बाद भी उन्होंने कुछ नहीं कहा।'

सहवाग ने मंगलवार को इंडिया टीवी के शो 'क्रिकेट की बात' में कहा, 'ऑस्ट्रेलिया ने कोहली एंड कंपनी से बदजुबानी इसलिए नहीं की क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं धनलक्ष्मी (आईपीएल अनुबंध) उनके हाथ से न निकल जाए। उन्हें डर था कि बदसलूकी की वजह से वे अगले साल होने वाले आईपीएल की मोटी कमाई से हाथ धो बैठ सकते हैं।'

ये भी पढ़ें ...Interesting : तो इस वजह से सेरेना की बेबी का नाम पड़ा ‘एलेक्सिस ओलंपिया’

नीलामी से पहले का डर

सहवाग ने कहा, 'वे (ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी) अगले साल होने वाली आईपीएल नीलामी से डरे हुए हैं। अगर उन्होंने वनडे सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी की होती तो टीमें उन पर बोली लगाने के पहले कई बार सोचतीं..उनके बदले व्यवहार का यह भी एक कारण हो सकता है।'

ये भी पढ़ें ...आईएएएफ: 2017 के सर्वश्रेष्ठ एथलीट के लिए नामांकित खिलाड़ियों की घोषणा

हाल के सालों में बढ़ी है प्रतिद्वंदिता

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान पर जबर्दस्त प्रतिद्वंदिता देखने को मिली है। जीत के लिए जहां दोनों टीमें अपना सारा दमखम लगा देती हैं, वहीं कभी-कभी खिलाड़ी भी आपे के बाहर हो जाते हैं। इसी साल जब ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए भारत आई थी, तब भी जुबानी जंग मैदानी जंग से कम नहीं थी। बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट के दौरान तब विवाद खड़ा हो गया था जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पगबाधा आउट दिए जाने के बाद डीआरएस लें या न लें, इसके लिए ड्रेसिंग रूम की तरफ देखने लगे थे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा सहवाग ने ...

'दिमाग कुंद' ने खामोश रखा

उस वक़्त स्मिथ ने अपनी सफाई में कहा था कि उस समय उनका दिमाग कुंद हो गया था। मामला इतना गंभीर हो गया था कि आईसीसी को हस्तक्षेप करके मामला शांत करना पड़ा था। लेकिन ,अमूमन आक्रामक क्रिकेट खेलने वाले कंगारू हालिया वनडे सीरीज में एकदम बेरंग और आत्मविश्वास से खाली दिखे।

सहवाग ने कहा 'दिमाग कुंद' होने की घटना ने इस बार ऑस्ट्रेलिया को खामोश रखा।

ये भी पढ़ें ...हुंडई ने फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए आधिकारिक तौर पर सौंपी कारें

दबाव में खेली ऑस्ट्रेलिया की टीम

सहवाग बोले, 'मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम दबाव में खेल रही थी, क्योंकि उसके पास वे तमाम बड़े खिलाड़ी नहीं थे जो कभी टीम में हुआ करते थे। उनकी टीम दो-तीन खिलाड़ियों पर निर्भर है। डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और एरॉन फिंच। इन तीन खिलाड़ियों में से स्मिथ कुछ खास नहीं कर पाए। इसके अलावा टेस्ट सीरीज के दौरान हुई बदतमीजी, खासकर दिमाग कुंद होने वाली घटना और उसे लेकर स्मिथ की आलोचना की वजह से भी ऑस्ट्रेलिया पर दबाव पड़ा।'

उल्लेखनीय है कि भारत ने आस्ट्रेलिया को हालिया वनडे सीरीज में 4-1 से मात दी है। दोनों देशों के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज सात अक्टूबर से शुरू हो रही है।

--आईएएनएस



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story