×

गेंदबाज की रफ्तार का ऐसा कहर शायद ही देखा होगा आपने!, जब स्टंप के हो गए दो टुकड़े

Vitality Blast 2022: नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज जैक बॉल (Jake Ball) ने बल्लेबाज (Colin Munro) को बोल्ड किया तो स्टंप के दो हिस्से हो गए। इस मैच में पहले ही ओवर से जैक बॉल (Jake Ball) की गेंदें आग उगल रही थी।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 4 July 2022 10:00 AM IST
गेंदबाज की रफ्तार का ऐसा कहर शायद ही देखा होगा आपने!, जब स्टंप के हो गए दो टुकड़े
X

Vitality T20 Blast: क्रिकेट में तेज गेंदबाज अपनी आग उगलती गेंदों से कहर बरपाते है। कई बार गेंद की स्पीड अधिक होने के चलते खिलाड़ी को चोट लग जाती है। लेकिन इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट (Vitality T20 Blast) रविवार को हुए मुकाबले में अजीब ही घटना देखने को मिली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें रविवार को वोस्टरशायर और नॉटिंघमशायर (Vitality T20 Blast) के बीच मुकाबला खेला जा रहा था उसमें यह गज़ब वाक्या देखने को मिला। इसका वीडियो लोग जमकर शेयर कर रहे है। चलिए हम आपको बताते है इस अजीब घटना के बारें में..कब, कैसे और क्या हुआ?

स्टंप के दो टुकड़े हो गए:

अक्सर क्रिकेट में खिलाड़ियों को आपने कई बार बोल्ड होते हुए देखा होगा। तेज गति से गेंद बल्लेबाज़ को छकाते हुए सीधे स्टंप को लगती है। लेकिन रविवार को वोस्टरशायर और नॉटिंघमशायर मैच के दौरान बल्लेबाज़ बोल्ड हुआ तो स्टंप के दो टुकड़े हो गए। जिसके बाद अंपायर को नया स्टंप मंगाना पड़ा। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।

जैक बॉल की आग उगलती गेंद से स्टंप के हुए दो टुकड़े:

वोस्टरशायर और नॉटिंघमशायर के बीच मुकाबले में यह रोमांचक घटना देखने को मिली। नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज जैक बॉल ने बल्लेबाज को बोल्ड किया तो स्टंप के दो हिस्से हो गए। इस मैच में पहले ही ओवर से जैक बॉल की गेंदें आग उगल रही थी। जैक बॉल ने अपने स्पेल में 4 ओवर में 25 रन देकर 4 बड़ी सफलता हासिल की। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में कॉलिन मुनरो को क्लीन बोल्ड किया। जब उनकी गेंद स्टंप से टकराई तो उसके दो टुकड़े हो गए। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नॉटिंघमशायर को मिली जीत:

इस मुकाबले की बात करें तो नॉटिंघमशायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वोस्टरशायर ने निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉटिंघमशायर आठ गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो बेन डकेट रहे। उन्होंने 44 गेंदों पर 62 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं जैक बॉल ने इस मैच में सर्वाधिक 4 विकेट झटक कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। उनकी गेंद से स्टंप के हुए दो टुकड़े का वीडियो छा गया।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story