TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राष्ट्रीय वॉलीबॉल में जलवा बिखेरेंगे गाजीपुर के दो होनहार, जिले में खुशी की लहर

गाजीपुर जनपद के शेरपुर निवासी विवेक कुमार राय और प्रियेश कुमार राय का चयन राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप खेलने के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ है।

Ashiki
Published on: 3 March 2021 7:54 PM IST
राष्ट्रीय वॉलीबॉल में जलवा बिखेरेंगे गाजीपुर के दो होनहार, जिले में खुशी की लहर
X
राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में गाजीपुर के विवेक कुमार राय और प्रियेश कुमार राय का हुआ चयन

गाजीपुर: खेल के मायने में आज के युवाओं का ध्यान सिर्फ क्रिकेट की तरफ है। गांव हो या शहर हर जगह सिर्फ क्रिकेट की धुम है। इस खेल के आगे बालीबाल, कबड्डी, हाकी जैसे खेलों को युवा भुल चुके हैं, लेकिन इन्हीं युवाओ में कुछ ऐसे भी हैं, जो क्रिकेट को छोड़ वॉलीबाल जैसे मेहनती खेलों में जी जान से लगें हैं।

ये वहीं युवा हैं जो गावों से उठ कर राष्ट्रीय स्तर पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। जी हां हम बात कर रहें हैं उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद शेरपुर निवासी विवेक कुमार राय और प्रियेश कुमार राय की। जीनका चयन राष्ट्रीय वॉलीबाल चैम्पियनशिप खेलने के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ में गुड़ महोत्सव: 6 मार्च से सीएम करेंगे शुरुआत, यूपी को मिलेगा इतना फायदा

भुवनेश्वर में 5 मार्च से 11मार्च तक आयोजित होगी चैम्पियनशिप

गाजीपुर जनपद के शेरपुर निवासी विवेक कुमार राय व प्रियेश कुमार राय का चयन 28 फरवरी को वॉलीबाल में ऐसोसिएशन द्वारा शाहजहांपुर में नायक यदुनाथ सिंह स्टेडियम में सीनियर पुरुष टीम में हुआ। इसकी जानकारी ऐसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने दी। बता दें की गाजीपुर जनपद के शेरपुर निवासी महेंद्र राय के पुत्र विवेक राय ने 2012 में वॉलीबाल खेलना प्रारंभ किया था। विवेक राय ने सब जुनियर, जुनियर, सभी आयु के राष्ट्रीय अस्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

प्रियेश को विरासत में मिली हे हुनर

गाजीपुर का शेरपुर शहीदों की धरती मानी जाती है। इसी धरती के प्रियेश कुमार अब राष्ट्रीय वॉलीबाल चैम्पियनशिप जनपद का नाम रौशन करेंगे। बता दें की प्रियेश के पिता काशी विद्यापीठ में खुद वॉलीबाल प्रशिक्षक हैं। प्रियेश भी विवेक की तरह अपने खेल का लोहा मनवा चुके हैं। वहीं शेरपुर के साथ पुरे गाजीपुर जनपद के वॉलीबाल प्रेमीयों में खुशी है।

ये भी पढ़ें: यूपी पंचायत चुनाव: जौनपुर में आरक्षण की सूची जारी, इन जातियों को मिली मायूसी

शेरपुर के निवासियों ने बताया की गाजीपुर जनपद धरती शहिदों के साथ खिलाड़ियों को भी पैदा करती है। यहां के युवा देश के सीमा के साथ साथ खेल मैदानों में भी अपनी जांबाजी दिखाते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने दोनों होनहारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की विवेक व प्रियेश दोनों होनहार भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के साथ गाजीपुर का भी नाम रौशन करेंगे।

उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल से बी एन मिश्रा, मो. इब्राहिम, प्रभात राय, रामाश्रय राय, पवन राय, निरंजन राय, नवीन राय आदि ने प्रशिक्षकगण, खिलाडियों व गाजीपुर वाॅलीबाल परिवार को शुभकामनांए दी।

रिपोर्ट: रजनीश कुमार मिश्र



\
Ashiki

Ashiki

Next Story