×

हमारे पास इंग्लैंड को रोकने वाला अटैक है : रहाणे

Manali Rastogi
Published on: 31 July 2018 4:00 PM IST
हमारे पास इंग्लैंड को रोकने वाला अटैक है : रहाणे
X

लंदन: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अजिक्य रहाणे का कहना है कि इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के पास इंग्लैंड को रोकने वाला अटैक है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत एक अगस्त से हो रही है।

रहाणे ने कहा, "हमारे पास वो अटैक है, जो इंग्लैंड को रोक सकता है। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों के इंग्लैंड की बल्लेबाजी को रोकना भी एक चुनौती ही होगी। उनके लिए संयम रखते हुए और सही जगह पर गेंदबाजी करना सबसे बड़ी चुनौती होगी।"

भारतीय टीम के उप-कप्तान ने कहा, "गेंदबाजों के लिए इंग्लैंड में वापसी करते हुए यह साबित करने का सबसे सही मौका है कि वे एक टेस्ट मैच में 20 विकेट ले सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका में किसी ने भी उनसे ऐसे कारनामे की उम्मीद नहीं की थी। सबसे अहम बात मैं कहना चाहूंगा कि गेंदबाज स्वयं को दबाव में न डालें। उन्हें अपनी गेंदबाजी पर भरोसा करना होगा।"

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story