×

हमें चेन्नई में बेहतर विकेट की जरूरत : दीपक चाहर

चेन्नई के कप्तान धोनी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में सात विकेट से जीत के बाद चेपक की पिच की आलोचना की थी।

Roshni Khan
Published on: 10 April 2019 12:01 PM IST
हमें चेन्नई में बेहतर विकेट की जरूरत : दीपक चाहर
X

चेन्नई: चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से सहमति जताते हुए कहा कि यहां अब तक अपने सभी मैच जीतने के बावजूद उनकी टीम को अपने घरेलू मैदान पर बेहतर पिच की जरूरत है।

ये भी देखें:कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ पैसा लूटने के लिए सत्ता में आती हैः नरेंद्र मोदी

चेन्नई के कप्तान धोनी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में सात विकेट से जीत के बाद चेपक की पिच की आलोचना की थी।

केकेआर के खिलाफ 20 रन देकर तीन विकेट लेने वाले चाहर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन निश्चित तौर पर हम बेहतर विकेट चाहते हैं। ’’

ये भी देखें:मुरादाबाद: ड्रग्स विभाग ने रोडवेज की बस से पकड़ी 30 लाख की प्रतिबंधित दवाएं

उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी इस तरह का विकेट नहीं चाहता। ऐसा मिट्टी और गर्मी के कारण हो रहा है। यहां काफी गर्मी है। पिच क्यूरेटर हमें अच्छा विकेट देने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं लेकिन आखिर में आप इसमें कुछ नहीं कर सकते।’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story