×

गेल से बोले BIG B- तुम लगाओ सेंचुरी, लेकिन फाइनल में पहुंचे टीम इंडिया

Admin
Published on: 29 March 2016 4:45 PM IST
गेल से बोले BIG B- तुम लगाओ सेंचुरी, लेकिन फाइनल में पहुंचे टीम इंडिया
X

मुंबई: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं। इस वक्त गेल टी-20 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं, जो इंडिया में ही हो रहा है। ऐसे में जैसे ही उन्हें मौका मिला, वो बिग बी से मिलने पहुंच गए। सोमवार को इस रन मशीन ने अमिताभ से उनके घर पर मुलाकात की। अमिताभ बच्चन गेल के साथ अपनी एक फोटो ट्विटर पर शेयर की है।

इंस्टाग्राम पर क्या बोले गेल

-‘लीजेंड अमिताभ बच्चन का इनवाइट करने, घर में मेहमाननवाजी करने और बुक्स देने के लिए शुक्रिया।'

- ‘बॉस चाहते हैं कि मैं सेंचुरी बनाऊं और जीत इंडिया की हो, लेकिन मैं जीतना ज्यादा पसंद करूंगा बजाय 100 बनाने के।’

- महान इंसान के लिए बहुत सारा आदर और प्यार। मिस्टर बच्चन, वाइन और फूड के लिए शुक्रिया।

gayle-with-big-b

टि्वटर पर बिग बी ने ये लिखा

‘मैं नहीं जानता था वो मेरे फैन हैं। उम्मीद है कि वे मेरे कॉम्प्लीमेंट को गुरुवार को जरूर पूरा करेंगे।’

-टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 31 मार्च यानि कि गुरुवार को सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।

big-b-tweet



Admin

Admin

Next Story