×

Kieron Pollard: वेस्टइंडीज खिलाड़ी कायरन पोलार्ड का बड़ा ऐलान, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Kieron Pollard News: वेस्टइंडीज टीम के हरफनमौला खिलाड़ी कायरन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। वह मुंबई के लिए अभी आईपीएल खेलते रहेंगे।

Prashant Dixit
Published on: 20 April 2022 10:05 PM IST (Updated on: 20 April 2022 11:54 PM IST)
Kieron Pollard
X

Kieron Pollard (image-social media)

Kieron Pollard Retires: वेस्टइंडीज टीम के हरफनमौला खिलाड़ी कायरन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। वह इस समय मुंबई इंडियंस टीम के लिए आईपीएल में अभी खेलते रहेंगे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आज 20 अप्रैल को एक मैसेज शेयर करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की बात कही है। 34 वर्षीय पोलार्ड ने 15 साल तक वेस्टइंडीज टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। उन्होंने 123 वनडे और 101 टी-20 मैच खेलें है।



👆अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास 👇

कायरन पोलार्ड ने अपनी इस इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा "कि एक लंबे मंथन के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है" उन्होंने आगे लिखा "कई युवाओं जैसे मेरा सपना भी वेस्टइंडीज टीम के लिए क्रिकेट खेलना था, और अब मैं गर्व से कह सकता हूं की 15 साल तक वेस्टइंडीज टीम के लिए टी-20 और वनडे क्रिकेट खेला है।



पोलार्ड का अंतरराष्ट्रीय करियर

अंतरराष्ट्रीय टी- 20 के महानतम हरफनमौला खिलाड़ी कायरन पोलार्ड ने अपनी वेस्टइंडीज टीम के लिए 123 वनडे मैच और 101 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है। जिसमें पोलार्ड के नाम वनडे में 2,706 रन व 56 विकेट दर्ज है। और टी-20 क्रिकेट में 1,569 रन व 42 विकेट पोलार्ड के नाम दर्ज है। वन-डे के 123 मैच में उन्होंने 2,706 रन, औसत 26.01, 3 शतक और 13 अर्ध शतक 135 छक्का और 171 चौका भी लगाए। टी-20 क्रिकेट में 101 मैच में 1,569 रन और 25.30 औसत हैं, साथ ही 6 अर्ध शतक, 99 छक्का और 94 चौके भी दर्ज है।

पोलार्ड का पहला और आखिरी मैच

कायरन पोलार्ड ने वेस्ट इंडीज के लिए 2007 में वन डे पदार्पण किया था। और इसी साल भारत के विरुद्ध उन्होने अन्तिम मैच खेला है। टी-20 में उन्होंने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पदार्पण किया था और अभी इसी साल भारत के खिलाफ अन्तिम टी-20 मैच खेला है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story