×

T20 WC WI vs SCO Match: नामीबिया के बाद स्कॉटलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, वेस्टइंडीज को 42 रनों से हराया

T20 WC WI vs SCO Live: टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup) में सोमवार को ग्रुप बी में वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होबर्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 17 Oct 2022 9:14 AM IST (Updated on: 17 Oct 2022 1:53 PM IST)
T20 WC WI vs SCO Live
X

T20 WC WI vs SCO Live

T20 WC WI vs SCO Live: टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup) में सोमवार को ग्रुप बी में वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होबर्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज की कमान निकोलस पूरन और स्कॉटलैंड की टीम के लिए यह जिम्मेदारी रिची बेरिंग्टन के कंधो पर रहेगी। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

स्कॉटलैंड टीम: रिची बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, माइकल लीस्क, ब्रैडली व्हील, माइकल जोंस, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड और सफयान शरीफ

वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, शमराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, एविन लुईस, ओडियन स्मिथ, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैककॉय

Live Updates

  • 17 Oct 2022 1:48 PM IST

    T20 WC WI vs SCO Match: नामीबिया के बाद स्कॉटलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, वेस्टइंडीज को 42 रनों से हराया 

    टी20 वर्ल्डकप 2022 के दूसरे दिन वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला खेला गया है। बेलेरिव ओवल स्टेडियम खेले इस मैच में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर बड़ा उलटफेर किया। इस मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज़ के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 118 रनों पर ढेर हो गई। स्कॉटलैंड ने यह मुकाबला 42 रनों से अपने नाम कर लिया। 

  • 17 Oct 2022 1:29 PM IST

    T20 WC WI vs SCO Live: वेस्टइंडीज की टीम पर बड़ा संकट, 14 ओवर के बाद स्कोर 84/8

    वेस्टइंडीज की टीम पहले मैच में संकट में नज़र आ रही है। विंडीज टीम ने 14 ओवर के खेल में 84 रनों पर आठ विकेट गंवा दिए। अब क्रीज पर जेसन होल्डर और ओडैन स्मिथ मौजूद हैं। अभी टीम को अंतिम छह ओवर में 77 रनों की जरुरत है।   

  • 17 Oct 2022 12:54 PM IST

    T20 WC WI vs SCO Live: वेस्टइंडीज की टॉस शुरुआत, 6 ओवर के बाद स्कोर 53/2

    वेस्टइंडीज ने स्कॉटलैंड के 161 रनों का पीछा करते हुए टॉस शुरुआत की। टीम के ओपनर बल्लेबाज़ कायले मेयर्स ने 20 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद भी टीम ने पॉवरप्ले के खेले में स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया। मैच जीतने के लिए वेस्टइंडीज को अभी 108 रनों की दरकरार है।

  • 17 Oct 2022 12:07 PM IST

    T20 WC WI vs SCO Live: जॉर्ज मुंसे का अर्धशतक, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को दिया 161 रनों का टारगेट

    वेस्टइंडीज के खिलाफ स्कॉटलैंड ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रनों का स्कोर बनाया। इस मैच में स्कॉटलैंड के ओपनर बल्लेबाज़ जॉर्ज मुंसे ने तूफानी पारी खेलते हुए नाबाद 66 रन बनाए। इसमें उन्होंने 9 चौके भी जड़े। उनकी इस पारी की बदौलत स्कॉटलैंड की टीम ने इस मैच में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया है। 

  • 17 Oct 2022 11:40 AM IST

    T20 WC WI vs SCO Live: जॉर्ज मुंसे की जबरदस्त बल्लेबाज़ी, 15 ओवर के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर 117/3

    बारिश के बाद स्कॉटलैंड ने मैच से अपनी पकड़ थोड़ी कमजोर कर दी। कुछ ही ओवर में टीम को तीन झटके लग गए। लेकिन चौथे विकेट के लिए जॉर्ज मुंसे और मैक्लोड के बीच शानदार साझेदारी हुई है। जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 15 ओवर के बाद 117 रन हो चुका है। अब टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी इन दोनों बल्लेबाज़ों के ऊपर रहने वाली होगी। मुंसे इस समय 48 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। 

  • 17 Oct 2022 11:29 AM IST

    T20 WC WI vs SCO Live: बारिश के बाद वेस्टइंडीज की जबरदस्त वापसी, स्कॉटलैंड के दो बल्लेबाज़ आउट

    बारिश की दखल के बाद मैच एक बार फिर से शुरू हुआ। लेकिन बारिश के बाद स्कॉटलैंड की टीम अपनी ले बरक़रार नहीं रख पाई। स्कॉटलैंड का 10 ओवर के बाद स्कोर 72 रन पर दो विकेट हो गया। ओपनर बल्लेबाज़ माइकल जोन्स और मैथू क्रॉस ने अपने विकेट गंवा दिए। जबकि टीम के स्टार बल्लेबाज़ जॉर्ज मुंसी अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं। अब उनके ऊपर टीम को बड़े स्कोर तक लेकर जाने की जिम्मेदारी रहेगी।  

  • 17 Oct 2022 10:46 AM IST

    T20 WC WI vs SCO Live: बारिश के बाद फिर से शुरू होगा मुकाबला

    वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला बारिश के बाद अब फिर से शुरू होने जा रहा है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 10:45 बजे शुरू होगा। बारिश के आने तक इस मैच में स्कॉटलैंड ने 5.2 में बिना विकेट खोए 52 रन बना लिए थे। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने मैच में शानदार शुरुआत की।

  • 17 Oct 2022 10:04 AM IST

    T20 WC WI vs SCO Live: बारिश के कारण रोका गया मैच:

    टी-20 वर्ल्ड कप पर जिस बात का भय फैंस को था, उसकी भी शुरुआत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातार हिस्सों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में वर्ल्ड कप के भी कई मैचों पर बारिश का साया बना हुआ है। वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच चल रहे इस मुकाबले में भी बारिश ने खलल डाली। बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा है। हालांकि अभी मैदान पर हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ है, आशा है कि मैच जल्द ही वापस शुरू हो जायेगा।

  • 17 Oct 2022 9:56 AM IST

    T20 WC WI vs SCO Live: स्कॉटलैंड की शानदार शुरुआत, 5 ओवर में बिना विकेट के नुकसान पर 50 रन

    टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने मैच में शानदार शुरुआत की। स्कॉटलैंड ने पहले पांच ओवर में बिना विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। ओपनर बल्लेबाज़ जॉर्ज मुंसी ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए छह चौके लगाए हैं और दूसरे बल्लेबाज़ माइकल जोन्स ने तीन बॉउंड्री लगाई। 



Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story