×

17 साल बाद कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, 5 विकेट से जीता टेस्ट  

Gagan D Mishra
Published on: 30 Aug 2017 2:53 AM IST
17 साल बाद कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, 5 विकेट से जीता टेस्ट  
X
17 साल बाद कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, 5 विकेट से जीता टेस्ट  

लीड्स: इंग्लैंड के लीड्स मैदान में वेस्ट इंडीज की टीम ने इतिहास रचते हुए दुसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को उसी के घरेलु मैदान में 5 विकेट से जीत लिया। शाई होप और क्रेग ब्रैथवेट की बल्लेबाजी ने 17 साल बाद इंग्लंड को उसी के मैदान में हराकर इतिहास में नाम दर्ज करवा दिया । होप ने जहां दोनों पारियों में शतक लगाए वहीँ ब्रैथवेट ने भी शानदार बैटिंग की ।

यह भी पढ़ें...लखनऊ: 6 दिनों तक चलेगा प्रो कबड्डी मैच, कई टीमों के साथ फिल्मी हस्तियां होंगी शामिल

वेस्‍ट इंडीज टीम की ये जीत इसलिए भी अहम है, क्‍योंकि टीम यहां पर पिछले 17 साल में कोई मैच नहीं जीत पाई थी। कैरेबियाई टीम ने 322 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए ये जीत हासिल की। अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गयी है।

यह भी पढ़ें...मोदी के Sports Talent Search पोर्टल से खुश हुए क्रिकेट के भगवान

इंग्‍लैंड की टीम ने पहला टेस्‍ट मैच मात्र तीन दिन में जीत लिया था। इस मैच में वेस्‍ट इंडीज को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। तीसरा मैच लॉर्डस में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें...पाक क्रिकेट का सूखा खत्म, सितंबर में विश्व एकादश की करेगा मेजबानी



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story