TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Wrestling Federation Elections: खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, कुश्ती संघ के चुनाव पर लगाई रोक

Wrestling Federation Elections: जंतर-मंतर पर धरना शुरू करने से पहले ही पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। एफआइआर में एक नाबालिग लड़की सहित सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

Anant Shukla
Published on: 24 April 2023 9:14 PM IST (Updated on: 24 April 2023 9:39 PM IST)
Wrestling Federation Elections: खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, कुश्ती संघ के चुनाव पर लगाई रोक
X
wfi row (Photo-Social Media)

Wrestling Federation Elections: दिल्ली जंतर-मंतर पर पहलवानों का भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर किए जा रहे धरना प्रदर्शन के बीच खेल मंत्रालय ने अगले माह होने वाले कुश्ती महासंघ के चुनाव पर रोक लगा दी है।

मिली जानकारी के अनुसार आइओए एक एडहॉक कंपनी बनाएगी जो 45 दिन के अंदर चुनाव करवाएगी। यही कमेटी आइओए के सदस्यों का सेलेक्शन भी करेगी और फेडरेशन का पूरा कामकाज भी देखेगी। खेल मंत्रा ने यह फैसला उस समय लिया है जब बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर पहलवान एक बार फिर धरना दे रहे हैं। हालांकि बृजभूषण शरण सिंह अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं। भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव 7 मई को होने थे।

जंतर-मंतर पर धरना शुरू करने से पहले ही पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। एफआइआर में एक नाबालिग लड़की सहित सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

24 अप्रैल को धरने पर बैठे पहलवानों नें सुप्रीम कोर्ट में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ याचिका दायर की है। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित 7 पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का दर्वाजा खटखटाया है। पहलवानों ने याचिका दायर कर बृजभूषण शरण सिंह पर एफआइआर दर्ज कराने की मांग की है।

दिल्ली पुलिस ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ लगे आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस ने खेल मंत्रालय से ओवरसाइट कमेटी की जांच की स्टेटस मांगी है। बता दें की पहलवानों से चर्चा के बाद खेल मंत्रालय ने छह जनवरी को ओवरसाइट कमेटी का गठन किया था। मैरीकॉम को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था। इसी समिति को कुश्ती महासंघ के दिनप्रतिदिन की गतिविधियो को देखने जिम्मेदारी दी गई थी।



\
Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story