TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sameer Rizvi: ऑक्शन के समय मेरठ के समीर रिजवी का था कुछ ऐसा हाल, बोले- धोनी भाइया के साथ...

Sameer Rizvi: उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेबाज समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

Kalpesh Kalal
Published on: 20 Dec 2023 11:27 AM IST (Updated on: 20 Dec 2023 3:12 PM IST)
Sameer Rizvi
X

Sameer Rizvi (Source_Social Media)

Sameer Rizvi: विश्व क्रिकेट की सबसे चर्चित टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल होने वाले सत्र से पहले मिनी ऑक्शन संपन्न हो गया है। मंगलवार को दुबई में हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से पहले ऑक्शन फ्रेंचाइजी ने कुछ खिलाड़ियों की झोली ऐसी भरी कि वो अब ताउम्र इस बात को नहीं भूल पाएंगे। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए तो इसी बीच भारत के एक अनकैप्ड खिलाड़ी ने हर किसी को चौंका दिया। उत्तर प्रदेश के 20 साल के युवा बल्लेबाज समीर रिजवी ऑक्शन में सबसे चौंकानें वाले चेहरा रहे, जो रातों-रात ही हर किसी की जुबां पर छा गए हैं।

चेन्नई ने समीर रिजवी पर लुटाए 8.4 करोड़

मेरठ के रहने वाले समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस युवा खिलाड़ी ने सपने में भी नहीं सोचा था, कि वो इतनी बड़ी रकम हासिल करेगा। लेकिन ये आईपीएल है, जहां खिलाड़ियों के सपनें सच होते हैं। इस हाई प्रोफाइल लीग की सबसे सफलतम टीम चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा उन्हें उनकी टीम में लेने और इस बड़े प्राइज टैग को लेकर उन्हें पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें वो काफी खुश तो दिखायी दे रहे हैं, लेकिन साथ ही नर्वस भी हैं।

ऑक्शन के बाद समीर की पहली प्रतिक्रिया, बताया- क्यों हैं नर्वस

उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ी समीर रिजवी ऑक्शन के दौरान काफी नर्वस फिल कर रहे थे, और अब जब वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में चुने गए हैं, तो दिग्गज खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी को मिलने के लिए भी नर्वस हैं। उन्होंने खुद इस बारे में जानकारी दी। जिओ सिनेमा पर बात करते हुए इस 20 साल के युवा खिलाड़ी ने कहा कि, “मुझे उम्मीद थी कि मेरा चयन हो जाएगा, लेकिन इतनी बड़ी बोली लगेगी, इसकी उम्मीद कभी नहीं की थी। मेरी बोली लगी उससे पहले 4-5 खिलाड़ी अनसोल्ड हुए। जिससे मैं काफी घबरा रहा था।“

समीर को मिला था सभी 10 टीमों से ट्रायल का ऑफर

समीर रिजवी से आईपीएल की किन टीमों से ट्रायल का कॉल मिला था, इस बारे में सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि, “मुझे सभी 10 टीमों से कॉल आए थे, लेकिन तब तक मै अंडर-23 की ओर चला गया था। उस वक्त उन्होंने बुलाया, तो मैं इन मैचों के कारण ट्रायल के लिए नहीं जा सका। मैं सिर्फ पंजाब, आरसीबी और राजस्थान के कैंप में शामिल हो सका।“

धोनी के साथ खेलने को लेकर उत्साहित, लेकिन मिलने को लेकर हैं नर्वस

इसके बाद इस युवा खिलाड़ी से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में महेन्द्र सिंह धोनी के साथ खेलने को लेकर हो रहे अहसास का सवाल किया। तो उन्होंने कहा कि, “ये बिल्कुल ही अलग सा अहसास है, क्योंकि वो(एमएस धोनी) हमेशा ही मेरे लिए आदर्श रहे हैं। मैं उनके साथ खेलने को लेकर बहुत ही उत्साहित हूं, लेकिन फिर भी उनसे मिलने की संभावनाओं को लेकर नर्वस भी हूं। मैंने कभी उन्हें अपनी आंखों के सामने नहीं देखा है।“

समीर रिजवी को है नंबर-4 और नंबर-5 पर खेलना पसंद

यूपी प्रीमियर लीग के साथ ही उत्तर प्रदेश के घरेलू क्रिकेट में नंबर-4 और नंबर 5 पर खेलने वाले समीर रिजवी को जब अपने बैटिंग ऑर्डर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि, “मुझे नंबर-4 और 5 पर खेलना काफी पसंद है। अंडर-14 में मैं ओपनर बल्लेबाज था, लेकिन अंडर-16 में मेरे कोच ताहिर अब्बास ने मुझे मिडिल ऑर्डर में खेलने को कहा। उस साल मैंने खूब रन भी बनाए। उन्होंने मुझे कहा कि, मैं स्पिन को अच्छे से खेलता हूं, इसलिए मुझे मध्यक्रम में ही खेलना चाहिए।“



\
Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story