TRENDING TAGS :
व्हाट्सएप ने किया बड़ा 'धमाका', जो कर देगा IPL का मजा दोगुना
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर अंत में Whatsapp ने Stickers फीचर लांच किया था। इन स्टीकर्स के इस्तेमाल के लिए Whatsapp ने एक डेडिकेटेड स्टीकर्स स्टोर दिया है। इस स्टोर से आप स्टीकर्स को डाउनलोड करके दोस्तों को भेज सकते हैं।
लखनऊ: करीब एक महीने से क्रिकेट प्रेमी IPL 2019 के मैच का आनंद ले रहे हैं। अगर आपको आईपीएल देखना पसंद है तो हम बताने जा रहे हैं, एक खास बात जो कि आपके क्रिकेट को और रोमांचक बना सकता है।
इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार 'गिफ्ट' लेकर आया है। दरअसल, यह गिफ्ट क्रिकेट स्टीकर्स हैं जो कंपनी ने आईपीएल को सेलिब्रेट करने के लिए आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है।
ये भी पढ़ें— आखिर किसके डर से रुकीं आतंकवादी घटनाएं ?
ये स्टीकर्स अभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया है लेकिन जल्द ही आईफोन यूजर्स के लिए भी यह स्टीकर्स पेश किया जाएगा।बता दें कि व्हाट्सएप ने पिछले साल अक्टूबर महीने में स्टीकर्स फीचर को लॉन्च किया था। इस स्टीकर्स को यूजर्स डाउनलोड इमोजी सेक्शन से कर सकते हैं। इसके बाद वे अपने दोस्तों को क्रिकेट स्टीकर्स शेयर कर सकेंगे।
Whatsapp Cricket Stickers को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स को चैट के स्टीकर स्टोर में जाना होगा। वहां आपको क्रिकेट से संबंधित स्टीकर्स मिलेंगे, जिसे आपको डाउनलोड करना होगा।
बता दें कि व्हाट्सएप आने वाले समय में अपने आईफोन यूजर्स के लिए भी क्रिकेट स्टीकर्स लाने की कोशिश कर रहा है। जल्द ही यह आईफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़ें— ईस्टर पर हुए विस्फोटों में 11 भारतीयों समेत 42 विदेशियों की मौत: श्रीलंका
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर अंत में Whatsapp ने Stickers फीचर लांच किया था। इन स्टीकर्स के इस्तेमाल के लिए Whatsapp ने एक डेडिकेटेड स्टीकर्स स्टोर दिया है। इस स्टोर से आप स्टीकर्स को डाउनलोड करके दोस्तों को भेज सकते हैं।