×

Indian Cricket: जब टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन कैप्टन के दिल में हुआ था छेद, करानी पड़ी थी सर्जरी, हुआ बड़ा खुलासा

Indian Cricket: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप का खिताब जीते चुके इस 21 साल के खिलाड़ी के इस राज का खुलासा उनके कोच ने किया।

Kalpesh Kalal
Published on: 29 Aug 2024 10:33 AM IST
Yash Dhull
X

Indian Cricket (Source_Social Media)

Indian Cricket: भारतीय क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन कप्तान... जिनके दिल में छेद हो गया था, इस वजह से सर्जरी करानी पड़ी और अब ये कप्तान क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये कहानी भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप का ताज दिला चुके यश ढुल की है। दिल्ली के इस होनहार युवा क्रिकेटर को एक बड़े खतरें से निकलना पड़ा और अब यश ढुल अपना जलवा दिखाने के लिए फिर से तैयार हैं और वो दिल्ली प्रीमियर लीग में सेन्ट्रल दिल्ली की टीम के लिए खेल रहे हैं।

दिल्ली के युवा खिलाड़ी यश ढुल के दिल में हो गया था छेद, करानी पड़ी थी सर्जरी

यश ढुल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ, जिसमें बताया गया कि उनके दिल में छेद हो गया था। जिसके बाद उन्हें दिल की सर्जरी करवानी पड़ी थी। उन्हें करीब-करीब 6 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। इसका खुलासा खुद यश ढुल के कोच राजेश नागर ने किया है। यश के कोच ने बताया कि उनके दिल में ज्यादा बड़ा नहीं लेकिन एक छोटा सा छेद हो गया था और साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ये सर्जरी भी कोई बड़ी नहीं बल्कि एक छोटी सी सर्जरी थी। और अब वो मैदान मंल फिर से खेलने के लिए उचर चुके हैं।

यश के कोच राजेश नागर ने किया इस बात का खुलासा

यश ढुल के कोच राजेश नागर ने पीटीआई भाषा के साथ बात करते हुए कहा कि, "यह कोई बड़ी सर्जरी नहीं थी। उन्हें ठीक होने में करीब 10 से 15 दिन लगे। फिलहाल वह अपने खेल और फिटनेस के मामले में 100 प्रतिशत नहीं हैं। मैं कहूंगा कि वह 80 फीसद फिट हैं, लेकिन काफी अच्छे हैं।" हालांकि ढुल को खेलने के लिए एनसीए से फिटनेस का सर्टिफिकेट मिल चुका है।

दिल्ली प्रीमियर लीग में खेल रहे यश ने बतायी अपने फिटने की कहानी

टीम इंडिया का ये नौजवान खिलाड़ी इस वक्त दिल्ली प्रीमियर लीग में खेल रहा है। और उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलने के दौरान अपनी फिटनेस को लेकर बात कि, जिसमें यश ने बताया कि, पहले कुछ चीजे़ं हुईं। मैं रिकवर करके आया हैं। थोड़ा वक्त लग रहा है, लेकिन में पॉजिटिव हूं और अपने खेल को 100 फीसद दूंगा। यश ने साफ कर दिया है कि वो एक बार फिर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और अपना जलवा दिखाने का दम भरा है।

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story