×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले कप्तान रोहित शर्मा की कब होगी वापसी, कमबैक को लेकर आया बड़ा अपडेट

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी समय से टी20 इंटरनेशनल से दूर हैं, इस सीरीज में वापसी करने को लेकर आयी बड़ी अपडेट

Kalpesh Kalal
Published on: 28 Dec 2023 10:50 AM IST
Rohit Sharma
X

Rohit Sharma (Source_Social Media)

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम साल 2007 के बाद से अब तक टी20 वर्ल्ड कप में विजय पताका फहराने में नाकाम रही है। एक के बाद एक कईं टी20 वर्ल्ड कप निकल चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया को 2007 में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में जो सफलता मिली है, उसके बाद से मरहूम रहना पड़ा है। अब अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। जिसे लेकर एक बार फिर से टीम इंडिया अपनी नजरें टिकाएं हुए हैं, तो साथ ही जीत के सपने को पूरा करने उतरेगी।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा कब करेंगे वापसी

4 जून से 30 जून 2024 तक खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम तैयारियों में जुटी है। जिसके लिए पिछले ही दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था। अब दक्षिण अफ्रीका का दौरा खत्म होने के बाद ही अफगानिस्तान की टीम भारत के दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने आ रही है। जो शायद टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए आखिरी सीरीज होने जा रही है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि कप्तान रोहित शर्मा कब वापसी करेंगे।

रोहित की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट

अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए एक रिपोर्ट की माने तो अगले सप्ताह किसी भी दिन टीम का सेलेक्शन हो सकता है। लेकिन क्या इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे या नहीं। हिटमैन 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच के बाद से ही टी20 इंटरनेशनल से पूरी तरह से दूर हैं। जिसके बाद अब भारत के लिए एक और टी20 वर्ल्ड कप आने वाला है, तो कप्तान रोहित शर्मा की वापसी का इंतजार हर कोई कर रहा है, लेकिन ये वापसी होगी या नहीं इसे लेकर संस्पेंस बरकरार है।

इसी बीच रोहित शर्मा की वापसी को लेकर एक बड़ा अपटेड सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि कप्तान से टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी वापसी को लेकर बात करेगी और अगर वो राजी हो जाते हैं, तो अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा की टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।

अफगानिस्तान सीरीज से पहले सेलेक्टर्स करेंगे रोहित शर्मा से बात- रिपोर्ट

रोहित शर्मा की वापसी पर इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में बताया गया कि बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने बात की। जिसमें बीसीसीआई के इस अधिकारी ने कहा कि, “यह सेलेक्टर्स पर ही निर्भर करेगा कि अफगानिस्तान सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी किसे दी जाए। हमने रोहित के साथ लंबी बातचीत की है और वह टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर टीम इंडिया की कप्तानी के लिए तैयार हैं. लेकिन फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज बेहद ज्यादा महत्वपूर्ण है. ऐसे में अजित आगरकर रोहित के साथ बातचीत करेंगे और फिर फैसला करेंगे कि वह इस सीरीज से टी20 में लौटते हैं या नहीं।“



\
Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story