×

IPL Star Abhishek Sharma: कौन है आईपीएल स्टार अभिषेक शर्मा? कैसे फँसे खूबसूरत मॉडल तान्या सिंह मौत के मामले में

IPL Star Abhishek Sharma Tania Singh: आईपीएल के स्टार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की दोस्त तानिया सिंह बीते सोमवार (19 फरवरी 2024) को अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं

Sachin Hari Legha
Published on: 23 Feb 2024 9:50 AM IST
IPL Star Abhishek Sharma Tania Singh
X

IPL Star Abhishek Sharma Tania Singh (photo. Social Media)

IPL Star Abhishek Sharma Tania Singh: आईपीएल के स्टार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की दोस्त तानिया सिंह बीते सोमवार (19 फरवरी 2024) को अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। मॉडल की संदिग्ध आत्महत्या की जांच के तहत आईपीएल स्टार अभिषेक शर्मा की तान्या सिंह (Tania Singh) से दोस्ती पुलिस के रडार पर आ गई है। जिसके बाद से ही आज शुक्रवार को दिनभर भारतीय युवा क्रिकेटर ट्रेंड पर रहे। 2018 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में वे पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल के साथ क्रीज भी शेयर कर चुके हैं।

कौन है आईपीएल स्टार अभिषेक शर्मा?

भारतीय क्रिकेटर और एक युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज भी खेलते हैं। नीलामी तालिका में फ्रेंचाइजी द्वारा ₹55 लाख में खरीदे जाने के बाद शर्मा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के साथ की। हालांकि, 2019 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद में स्थानांतरित कर दिया गया और हैदराबाद स्थित फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2022 की मेगा नीलामी में ₹6.5 करोड़ की भारी कीमत पर वापस खरीद लिया।

आपको बताते चलें कि 2023 के आईपीएल में उन्होंने अभी तक 47 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 892 रन भी निकले हैं। आईपीएल फॉर्मेट में उनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो यह लगभग 140 का रहा। आईपीएल में उनके नाम 4 अर्धशतक, 92 चौके और 31 छक्के भी हैं। वहीं बतौर गेंदबाज उन्होंने अभी तक 47 मैचों में 09 विकेट लिए हैं। पंजाब के अमृतसर में जन्में अभिषेक शर्मा अंडर-19 विश्व कप 2018 में विजेता भारतीय टीम का भी हिस्सा थे, जिसका नेतृत्व पृथ्वी शॉ ने किया था और इसमें शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे।

कौन है मॉडल तान्या सिंह?

गुजरात के सूरत में वेसु इलाके में अपने अपार्टमेंट की छत से खुद को फांसी लगा चुकी मॉडल तान्या सिंह को लेकर इंटरनेट पर अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। तान्या पेशेवर रूप से एक मॉडल थी। वहीं, सोशल मीडिया पर उनके हजारों फॉलोवर्स भी बताए जा रहे हैं। खबर है कि 28 वर्षीय मॉडल का किसी तरह का संबंध क्रिकेटर के साथ भी था, हालांकि शुरुआती जांच में दोनों के बीच दोस्ती की खबर सामने आई है। मॉडल सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती थीं, उनकी आखरी पोस्ट 13 फरवरी की है, जिसमें वे बेहद खुश भी दिखाई दे रही हैं।

तान्या सिंह के मर्डर से आईपीएल स्टार अभिषेक का कनेक्शन?

गौरतलब है कि बुधवार (21 फरवरी 2024) को सूरत पुलिस अधिकारी के एक बयान के अनुसार, प्रारंभिक निष्कर्षों से दोनों के बीच संबंध का पता चलता है। इसने अधिकारियों को पूछताछ के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अभिषेक शर्मा को नोटिस भेजने के लिए प्रेरित किया है। हालांकि, मॉडल तान्या सिंह की आत्महत्या के बाद घटना स्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। जिसके कारण जांचकर्ता उसकी मौत के आसपास की परिस्थितियों को समझने के लिए सुराग जोड़ रहे हैं।

इस मामले को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त वीआर मल्होत्रा ने कहा, "हमें अब तक इतना ही पता चला है कि अभिषेक शर्मा की मृतक मॉडल से दोस्ती थी। जांच में अधिक जानकारी पता चलेगी।" अधिकारी तान्या सिंह के फोन से कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और आईपी डिटेल रिकॉर्ड (आईपीडीआर) डेटा का वेरिफिकेशन कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मॉडल ने शर्मा को व्हाट्सएप चैट पर एक संदेश भेजा था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने आगे कहा, “वेरिफिकेशन के बाद, जरूरत पड़ने पर हम उन लोगों को बयान दर्ज करने के लिए बुला सकते हैं, जिनका नाम सामने आएगा।”

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story