TRENDING TAGS :
Rajat Patidar: कौन है रजत पाटीदार? जिनको टीम में लेने के लिए केएल राहुल ने ऋतुराज को दिखाया बाहर का रास्ता
IND vs SA KL Rahul Rajat Patidar: इस दौरान उन्होंने अपनी टीम में ऋतुराज गायकवाड को बाहर करके रजत पाटीदार को शामिल कर लिया है
IND vs SA KL Rahul Rajat Patidar: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला पोलैंड पार्क में खेला जा रहा है। मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया, तो वहीं भारतीय कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने भी पहले बैटिंग का ही मत रखा था। मगर इस दौरान उन्होंने अपनी टीम में ऋतुराज गायकवाड को बाहर करके रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को शामिल कर लिया है।
कौन हैं रजत पाटीदार?
भारतीय टीम के तमाम फैंस की तरह आपके भी दिमाग में यही आ रहा होगा कि आखिर यह रजत पाटीदार हैं कौन? जिनके लिए ऋतुराज गायकवाड जैसे दिग्गज ओपनर को भी टीम से ड्रॉप करना पड़ जाए। तो आपको बताते चलें कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) एक विस्फोटक बल्लेबाजों की श्रेणी के बैट्समैन हैं। इंदौर के इस युवा खिलाड़ी में योग्यता की कोई कमी नहीं है, उनकी मारक क्षमता भी दमदार है।
आईपीएल 2022 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से इन्होंने टूर्नामेंट में 12 मैच खेले। लेकिन केवल इन 12 मैचों में 144.39 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 404 रन बना डाले। इस दौरान उनके बल्ले से एक शानदार शतक और 02 अर्धशतक भी देखने को मिले। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 21 छक्के और 30 चौक भी जड़े थे। ऐसे में यह खिलाड़ी अपना डेब्यु डिजर्व करता है।
वही टॉस के दौरान भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, “पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहे जाने से वास्तव में परेशान नहीं हूं। दोनों पारियों के लिए विकेट बराबर होगा और यहां रोशनी काफी देर से आती है। पिछले गेम में हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन 40 रन के अंदर 5 विकेट गंवा बैठे। एक बार जब हमें अच्छी शुरुआत मिल जाए, तो हमें उसे गिनना होगा। आज लड़कों के लिए खुद को साबित करने का एक और मौका है. यह पिछले दो की तुलना में काफी बेहतर विकेट लगता है, उम्मीद है कि हम बोर्ड पर खूब रन बना सकेंगे। दो बदलाव - रजत पाटीदार ने अपना वनडे डेब्यू किया, रुतु अपनी उंगली में कुछ नुकसान के कारण चूक गए। इसके अलावा, कुलदीप को आराम मिलता है और वाशिंगटन सुंदर आते हैं।”