TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shubman Gill: मात्र 24 साल की उम्र में क्यों मिली शुभमन गिल को गुजरात की कप्तानी? जानिए इसके पीछे का कारण और युवा खिलाड़ी की प्रतिभा

IPL 2024 Gujarat Titans Shubman Gill: कप्तान हार्दिक पांड्या को छोड़ने के बाद अब गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है

Sachin Hari Legha
Published on: 27 Nov 2023 7:00 PM IST
Shubman Gill
X

Shubman Gill (photo. Shubman Gill)

IPL 2024 Gujarat Titans Shubman Gill: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेल रही है। इस बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) को लेकर भी फैंस काफी ज्यादा उत्सुक है। हाल ही में हार्दिक पांड्या को लेकर मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हुई डील के बाद से भारत के सभी क्रिकेट फैंस का ध्यान आईपीएल 2024 पर चला गया है। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या को छोड़ने के बाद अब गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है।

शुभमन गिल बने गुजरात टाइटंस के कप्तान

आपको बताते चलें कि 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को गुजरात टाइटंस का कप्तान बना दिया गया है। जी हां, फ्रेंचाइजी की ओर से यह फैसला हार्दिक पांड्या को छोड़ने के बाद लिया गया है। शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के साथ टीम के पहले सीजन से ही हैं। टीम ने 2022 से शुरुआत की थी और अब तक दो सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान गिल ने बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी इस टीम को फाइनल तक भी पहुंचा है, ऐसे में यह खिलाड़ी कप्तानी का पदभार संभालने का हकदार तो बन जाता है।

लेकिन, इस दौरान कुछ लोगों का यह भी सवाल है कि आखिर 24 वर्ष से शुभमन गिल (Shubman Gill) को गुजरात टाइटंस जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी का कप्तान क्यों नियुक्त किया गया? जबकि इस टीम में राशिद खान और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी भी हैं। 2023 के आईपीएल में जब हार्दिक पांड्या रेस्ट में थे, तब राशिद खान ने ही दो मैचों में टीम के लिए कप्तानी की थी। इसके बावजूद भी अगले सीजन में शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है। इस आर्टिकल में हम इसी सवाल का जवाब खोजने की कोशिश करेंगे और आपको बताएंगे कि आखिर शुभमन ही गुजरात टाइटंस के लिए सबसे पहली पसंद क्यों बने?

गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को क्यों बनाए कप्तान

गौरतलाप है कि भारत में क्रिकेट को एक जुनून की तरह देखा जाता है और जो भी क्रिकेटर कम उम्र से अपनी प्रतिभा को साबित कर रहा हो, तो उसे फैंस की तरफ से भी बहुत प्यार मिलता है। शुरू से बात करें तो 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के कप्तान विराट कोहली आज क्रिकेट का पर्यायवाची बने हुए हैं। उन्हें 2008 के प्रदर्शन के दम पर ही 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया था। हो सकता है, गुजरात टाइटंस भी आरसीबी की इस योजना पर चल रही हो। लिहाजा कप्तान के तौर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) उनके पास सबसे बेहतर विकल्प हुए।

शुभमन गिल (Shubman Gill) की बात करें तो अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में उन्होंने भारतीय टीम के लिए उपकप्तानी की थी। उस दौरान उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को खिताब भी जिताया। उस वर्ल्ड कप के बाद से ही गिल कभी रुके नहीं और लगातार अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करते रहे। उनकी मौजूदा फार्म की बात करें, तो भारतीय टीम के लिए उन्होंने 2023 के कैलेंडर ईयर में 07 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़े हैं और वनडे में एक दोहरा शतक भी लगा रखा है। यहां से उनका भविष्य भी काफी ज्यादा सुनहरा दिखाई देता है।

ऐसे में गुजरात टाइटंस ने भी उनकी इस फॉर्म को सम्मान देने का काम किया है। शुभमन गिल (Shubman Gill) के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 91 आईपीएल मैचों में 2719 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 129 रहा है, जो कि उन्होंने 2023 के आईपीएल में ही जड़ा था। 2023 का आईपीएल इस खिलाड़ी के लिए सबसे बेहतरीन आईपीएल था, क्योंकि गिल ने इस सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाए और तीन शानदार शतक भी जड़े थे। इन्हीं सब कारणों से शायद गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ही कप्तान के रूप में सबसे बेहतर विकल्प हो, जो इस फ्रेंचाइजी के लिए लंबे समय तक कप्तानी कर सके।



\
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story