TRENDING TAGS :
WI vs AUS: क्रिस गेल की तूफानी पारी से उड़े सबके होश, T20 में रचा नया इतिहास
WI vs AUS: क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
WI vs AUS: 'यूनिवर्स बॉस' (Universe Boss) कहे जाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपनी आतिशबाजी पारी से इतिहास रच दिया है। गेल ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज (T-20 Series) में ऐसा कारनामा कर दिया है, जो आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है। दरअसल, इस बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australian Men's Cricket Team) इन दिनों वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर है। जहां पर दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सेंट लूसिया में 12 जुलाई को खेले गए इस सीरीज के तीसरी मैच में क्रिस गेल ने अपनी धुआंधार पारी से टी-20 क्रिकेट में अनूठा कीर्तिमान रच (Chris Gayle Record) दिया। उन्होंने इस मैच के दौरान टी-20 क्रिकेट में अपने 14 हजार रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले क्रिस गेल दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।
'यूनिवर्स बॉस' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में 29वां रन बनाते ही इस जादुई आंकड़े तक पहुंच गए। टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्होंने 38 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली। चलिए जानते हैं कि टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज में कौन कौन शामिल है।
क्रिस गेल (Chris Gayle)
इस बल्लेबाज ने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 14038 रन बना चुके हैं। आपको बता दें कि क्रिस गेल के नाम इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन के अलावा, सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा अर्धशतक, सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर और सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है।
कीरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard)
वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पोलार्ड दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 10836 रन अपने नाम किए हैं। जबकि अपने टी-20 करियर में पोलार्ड ने एक शतक सहित 54 अर्धशतक लगाए हैं।
शोएब मलिक (Shoaib Malik)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन शोएब मलिक टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक अपने T-20 करियर में 10741 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 66 अर्धशतक जड़े हैं।
डेविड वार्नर (David Warner)
ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं। उन्होंने इस प्रारूप में अब तक 10017 रन बनाए हैं। इसमें 8 शतक और 82 अर्धशतक भी शामिल हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli)
भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं, जबकि देश की तरफ से उन्होंने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस प्रारूप में विराट ने 9922 रन अपने नाम दर्ज किए हैं। इसमें 5 शतक सहित 72 अर्धशतक शामिल हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।