×

अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं तेजनारायण चंद्रपॉल, दोहरा शतक जड़कर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड...

Tagenarine Chanderpaul Test Record: वेस्टइंडीज में कई महान खिलाड़ी हुए हैं, जिनमें से एक नाम शिवनारायण चंद्रपॉल का भी आता है। अपने अलग बैटिंग स्टांस के चलते क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने वाले शिवनारायण चंद्रपॉल ने काफी समय पहले क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 6 Feb 2023 6:36 PM IST
Tagenarine Chanderpaul
X

Tagenarine Chanderpaul

Tagenarine Chanderpaul Test Record: वेस्टइंडीज में कई महान खिलाड़ी हुए हैं, जिनमें से एक नाम शिवनारायण चंद्रपॉल का भी आता है। अपने अलग बैटिंग स्टांस के चलते क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने वाले शिवनारायण चंद्रपॉल ने काफी समय पहले क्रिकेट को अलविदा कह दिया। लेकिन इस दिनों बिल्कुल उनके जैसे बैटिंग स्टांस के साथ उनके बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल जलवा बिखेर रहे हैं। तेजनारायण चंद्रपॉल ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का अपना पहला दोहरा शतक जड़ दिया।

जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक:

तेजनारायण चंद्रपॉल ने अपने टेस्ट क्रिकेट के तीसरे ही मैच में दोहरा शतक जड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 26 वर्षीय तेजनारायण ने दिसंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में तेजनारायण ने दोहरा शतक जड़कर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। तेजनारायण ने अपनी इस पारी में 467 गेंदों पर नाबाद 207 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 16 चौके और तीन छक्के जड़े। तेजनारायण ने अब तक तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में करीब 92 की औसत से 367 रन बनाए हैं।

पिता-बेटे की जोड़ी ने टेस्ट में जड़े दोहरे शतक:

बता दें तेजनारायण चंद्रपाल ने इसके साथ ही एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। शिवनारायण चंद्रपाल और उनके बेटे ने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पिता-पुत्र की दूसरी जोड़ी हैं जिसने टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा हो। इससे पहले हनीफ मोहम्मद और उनके बेटे शोएब मोहम्मद ने भी यह कारनामा किया था। बता दें तेजनारायण ने अपनी पहली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40.00 की औसत से 160 रन बनाए थे।

ब्रैंडन मावुता ने झटके पांच विकेट:

बारिश के खलल के चलते पहले दोनों दिन का खेल काफी हद तक प्रभावित हुआ था। पहले दो दिन में मेजबान जिम्बाब्वे के गेंदबाज़ों को एक विकेट भी नहीं मिला। लेकिन तीसरे दिन उनके स्पिनर ब्रैंडन मावुता ने एक के बाद एक करते हुए पांच विकेट अपने नाम किये। ब्रैंडन मावुता ने इस पारी में 140 रन देकर पांच बड़े विकेट हासिल किये। इसके बाद वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 447 रन के स्कोर पर घोषित कर दी है।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story