×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

India tour of South Africa: क्या विराट कोहली होंगे दक्षिण अफ्रीका दौरे का हिस्सा? विराट की उपलब्धता पर आयी बड़ी खबर

India tour of South Africa: टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर मेजबान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

Kalpesh Kalal
Published on: 29 Nov 2023 12:53 PM IST
Virat Kohli
X

India tour of South Africa (Source_Social Media)

India tour of South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम के कईं सीनियर खिलाड़ी आराम कर रहे हैं, जिसमें टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी में से एक विराट कोहली भी आराम फरमा रहे हैं। विराट कोहली वर्ल्ड कप फाइनल के बाद कुछ दिनों के रेस्ट पर हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है।

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी करेंगे वापसी

टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका का दौरा 10 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इस दौरे पर भारतीय टीम मेजबान टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज से आगाज करेगी। जिसके बाद दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों ही टीमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से करेगी। इस दौरे के लिए अगले ही सप्ताह टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान होने वाला है।

टी-20 और वनडे सीरीज में विराट कोहली का खेलना है मुश्किल

दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे पर भारतीय टीम के लगभग सभी सीनियर खिलाड़ी फिर से वापसी कर लेंगे ये निश्चित है, लेकिन विराट कोहली वापसी करेंगे या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। जहां तक खबरें सुनने को मिल रही है, इस दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज में विराट कोहली दूर रह सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो कोहली इस लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में आराम जारी रखना चाहते हैं और वो इसके बाद बॉक्सिंग डे के दिन शुरू हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम में वापसी कर सकते हैं। वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो वो इन दिनों लंदन में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। उनका भी इस दौरे पर टी-20 सीरीज में खेलना मुश्किल माना जा रहा है, तो वनडे में कुछ हद तक वापसी की संभावना है।

टेस्ट सीरीज में टीम से जुड़ सकते हैं किंग कोहली

मीडियो रिपोर्ट्स की माने तो सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि, "विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 दिसंबर से शुरू होने वाली टी-20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज से बाहर रहने का मन बना लिया है। टी-20 विश्व कप 2022 के समापन के बाद से कोहली के टी-20 में भविष्य को लेकर लगातार बातें होती रहती है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही विराट कोहली टीम का हिस्सा होंगे।"



\
Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story