×

प्रैक्टिस के दौरान मोबाइल में किसके साथ लगे पड़े हैं विराट कोहली, न्यूज़ट्रैक की पकड़ में आया 'किंग' का सीक्रेट

World Cup 2023 Virat Kohli: प्रैक्टिस के दौरान किंग विराट कोहली (Virat Kohli) की कुछ तस्वीरें न्यूज ट्रैक ने कैच की, जिसमें वे अपना मोबाइल चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं

Sachin Hari Legha
Published on: 27 Oct 2023 10:31 AM IST
Virat Kohli
X

Virat Kohli (photo. newstrack)

World Cup 2023 Virat Kohli: टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच चुकी है। जहां रविवार 29 अक्टूबर 2023 को भारत का मैच इंग्लैंड की टीम के खिलाफ होने वाला है। हालांकि बीती रात खेले गए मैच में इंग्लैंड श्रीलंका से हार गई और टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लैंड को ज्यादा सीरियस नहीं लेना चाहिए। शायद इसी बात को पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी याद रखा।

जी हां टीम इंडिया (Team India) लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 26 अक्टूबर 2023 की रात प्रेक्टिस करने भी पहुंची जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी जमकर पसीना बहाया। इस दौरान टीम के कई अन्य साथी खिलाड़ी भी प्रैक्टिस में अपनी जान फूंक रहे थे और खूब मेहनत भी कर रहे थे। भारतीय टीम इंग्लैंड से मैच खेलने के लिए शायद पूरी तरह अब तैयार है।

विराट कोहली की तस्वीरें हुई वायरल

आपको बताते चलें की प्रैक्टिस के दौरान किंग विराट कोहली (Virat Kohli) की कुछ तस्वीरें न्यूज ट्रैक ने कैच कर ली है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन के बीच ही अपना मोबाइल चलाने लग गए हैं। यहां सोचने वाली बात यह भी है कि इतने जरूरी प्रैक्टिस सेशन के बीच विराट कोहली आखिर मोबाइल में किसे अपना टाइम दे रहे हैं। खैर विराट कोहली के टैलेंट से तो पूरी दुनिया परिचित है।

विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टीम के बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें यदि गैप में प्रेक्टिस करने का मौका मिले तो वह और ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। प्रैक्टिस के दौरान अपने मोबाइल में विराट कोहली क्या कर रहे थे इसका पता तो नहीं लगा। लेकिन इतना जरूर स्पष्ट हुआ कि किंग का प्रेक्टिस से ध्यान बिल्कुल विभाजित नहीं हुआ और उन्होंने अपना प्रैक्टिस सेशन पूरा भी किया। उन्होंने इस दौरान रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम के लिए आगे की रणनीति पर भी चर्चा की।

वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 में अब तक किंग विराट कोहली (Virat Kohli) का बेहद ही जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। वह इस समय रनों के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट के खेले 5 मैचों में 118 की एवरेज से 354 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी देखने को मिला है। हालांकि वह दो बार शतक के करीब पहुंचकर चूक गए। विराट कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। जब भी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मैच को छोड़ देते हैं, तब वह टीम की नईया भी पार लगाते हैं।

ऐसा उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान हुए भारत के पहले मैच में ही किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में टीम इंडिया (Team India) के दो रन पर तीन विकेट गिर चुके थे। जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने सूज बुझ वाली पारी खेली और टीम को मैच जिताया। ठीक इसी तरह धर्मशाला में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ वे पूरी तरह से अकेले एक छोर पर डटे रहे और भारतीय टीम को वह मैच भी जिताया।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story